देवघर। दूम्मा बोडर स्थित कावरियाँ पथ पर लगे निशुल्क सेवा शिविर में इन दिनों भी सेवा जारी है। गुरूवार को सुबह सेवा शुरू कर दी गयी, जो देर शाम तक जारी रही। इस दौरान निंबू पानी, शरबत, सेब, केला, अमरूद सहित दोपहर में चाय का वितरण किया गया। साथ ही दर्द निवारक स्प्रे व दवाइयों का भी वितरण किया गया। एसआरएमबी परिवार कांवरियों की सेवा में जुटे हुए हैं। एसआरएमबी परिवार, विश्व सनातन वैदिक संघ परिवार एवं नवादा विकास फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क सेवा शिविर चलाया जा रहा है। नवादा विकास मंच फाउंडेशन व विश्व सनातन वैदिक संघ बारी-बारी से सावन मास का शुरुआती दिन से सेवा दे रहे हैं। मौके पर राघुमनी चटर्जी, सिकांतो चटर्जी, लक्ष्मीकांत मालवीय, पियूष मिश्रा, विकास राउत, कपिल देव, दिपक कुमार इत्यादी लोग मौजूद रहे।
एस आर एम बी परिवार के सदस्यों ने शिविर में की भक्तों की सेवा
Reviewed by PSA Live News
on
10:44:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: