ब्लॉग खोजें

भाजपा के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी काँग्रेस में शामिल, रांची से भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव


 रांची।  कांग्रेस में शामिल होने के बाद रामटहल चौधरी शनिवार को रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. रामटहल चौधरी ने कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा सम्मान मिला है. पहले भी पार्टी ने उन्हें हजारीबाग से उम्मीदवारी का आफर दिया था. लेकिन समय कम होने की वजह से नहीं जा पाया था. इस बार कांग्रेस के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे. लोकसभा चुनाव में दावेदारी पर उन्होंने कहा कि पार्टी का फैसला जो होगा वह मानेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के लोग जो भी कहे आने वाले चुनावों में परिणाम से सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा। 

भाजपा के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी काँग्रेस में शामिल, रांची से भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव भाजपा के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी काँग्रेस में शामिल, रांची से भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव  Reviewed by PSA Live News on 8:32:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.