चुनाव 2024 : व्यय लेखा जाँच दल, वीडियो अवलोकन दल, सी-विजिल, एमसीसी, एमसीएमसी, कॉल सेंटर एवं सहायक व्यय प्रेक्षकों का प्रशिक्षण
रांची । लोकसभा आम चुनाव में स्वच्छ एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु आज दिनांक 06 अप्रैल 2024 को राँची के पण्डरा रोड स्थित सेंट्रल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में व्यय लेखा जाँच दल, वीडियो अवलोकन दल, सी-विजिल, एमसीसी, एमसीएमसी, कॉल सेंटर एवं सहायक व्यय प्रेक्षक में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा, वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची श्री चंदन सिन्हा, नोडल पदाधिकारी व्यय अनुश्रवण प्रबंधन कोषांग सह उपविकास आयुक्त, राँची श्री दिनेश कुमार यादव उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्तरीय मास्टर टेªनर्स द्वारा एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर, असिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर, वीडियो सर्विलांस टीम, व्यूविंग टीम और अकाउंटिंग टीम को उनके कार्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री राहुल कुमार सिन्हा ने व्यय अनुवीक्षण कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेंने बताया कि रांची जिला में चौथे और छठे चरण में मतदान होने हैं, चुनाव के नोटिफिकेशन के बाद अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इसके बाद से ही उम्मीदवारों द्वारा चुनाव में किये जा रहे खर्च की मॉनीटरिंग भी शुरू कर दी जाती है। मॉनिटरिंग करने की जिम्मेवारी पूरे सेल की है। जिसमें एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर, असिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर, वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियो व्यूविंग टीम और अकाउंटिंग टीम सम्मिलित है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री राहुल कुमार सिन्हा ने किस प्रकार से किसी पॉलिटिकल प्रोग्राम, रोड शो, कैंपेन आदि में किए गए खर्च को कैसे कैलकुलेट करना है, कैसे शैडो ऑब्जरवेशन रजिस्टर बनाना है, किस तरह एविडेंस फोल्डर क्रिएट करना है आदि की भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में जानकारी दी। एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर की अध्यक्षता में तीन बार होने वाली बैठकें और पूरे खर्च की मॉनिटरिंग के लिए क्या प्रोटोकॉल होंगे इसके बारे में भी प्रशिक्षण सत्र में जानकारी दी गयी। श्री राहुल सिन्हा ने कहा कि जैसे-जैसे इलेक्शन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे कोषांग का कार्य बढ़ रहा है। उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को कहा कि सभी आवश्यक कागजी कार्रवाई कर तैयार रहे।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि उम्मीदवारों के चुनावी खर्च से संबंधित रजिस्टर आम नागरिक भी देख सकते हैं, इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया अपनायी जाती है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों द्वारा चुनाव में किये जा रहे खर्चों की पूरी डिटेल इंट्री रजिस्टर में आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार सुनिश्चित करें।
मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को भी प्रशिक्षण सत्र के दौरान उनके कार्य एवं दायित्व की जानकारी दी गयी। सभी को एमसीएमसी के कार्यों की जानकारी देते हुए इलेक्ट्रॉनिक/प्रिंट/सोशल मीडिया पर आने वाले विज्ञापन को चेक करने के बारे में बताया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची श्री चंदन सिन्हा ने कहा कि आप सभी एक टीम के रूप में कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी अपने अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी के संपर्क में रहें, इससे किसी भी प्रकार का एक्सपेंडिचर मिस नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अलर्ट रहते हुए प्रत्यशियों के हर खर्च को जोड़ना है, उम्मीदवारों द्वारा उपलब्ध कराए गए बैंक अकाउंट के अलावा किसी अन्य बैंक अकाउंट से भी राशि खर्च की जाती है तो उस पर भी नजर रखें।

कोई टिप्पणी नहीं: