ब्लॉग खोजें

ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत, दो बाइक मे टक्कर, एक की मौत, तीन घायल

 राँची । जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र में बुढ़मू-छापर मुख्य मार्ग पर लुतीबेड़ा के पास ट्रैक्टर पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना सोमवार की सुबह लगभग पांच बजे की है। मृतक मजदूर फ्रांसिस मुंडरी (21) चाईबासा जिले के बंदगांव थाना क्षेत्र के लगोरागांव का निवासी था। वह ट्रैक्टर से बुढ़मू से छापर जा रहा था रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना मिलने पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। फ्रांसिस लोदेमबेड़ा में अपने जीजाजी के यहां रहकर मजदूरी करता था।


इधर जिले के रातू थाना क्षेत्र के केवला मोड़ गुडू के पास दो बाइक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में एक चालक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घटना रविवार रात की है। घायलों को स्थानीय लोगों ने आयुष्मान अस्पताल सिमलिया भेज दिया। मृतक दिलीप महतो (34वर्ष) इटकी प्रखंड के तरगड़ी गांव का निवासी था। बताया जाता है कि दिलीप महतो बाइक से पत्नी और दो बच्चियों के साथ गुडू से अपने घर इटकी जा रहा था। इसी बीच केवला मोड़ के पास सामने से आ रही बुलेट से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। घायल बुलेट चालक की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को जब्त कर लिया है।

ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत, दो बाइक मे टक्कर, एक की मौत, तीन घायल ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत, दो बाइक मे टक्कर, एक की मौत, तीन घायल   Reviewed by PSA Live News on 10:26:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.