जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा मतदान बूथों पर पेयजल/शौचालय/बिजली का मुआयना कर तमाम व्यवस्थाओं को देखा
इस दौरान विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी रांची, श्रीमती मोनी कुमारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बेड़ो, राहुल उरांव, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी, बेड़ो, श्री प्रताप मिंज, थाना प्रभारी, बेड़ो, उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा मतदान बूथों पर पेयजल/शौचालय/बिजली आदि की सुनिश्चितता को लेकर सभी बूथों पर पहुंच कर मुआयना करते हुए सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए हुए मतदान केंद्रों में साफ-सफाई पेय जल की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, मतदान केंद्रों में बिजली की वैकल्पिक कराने, विद्यालयों में न्यूनतम मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं इसे ससमय पूरा कराने का निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा मतदान बूथों पर निरीक्षण क्रम में बूथों पर सारें जरुरी व्यवस्थाओं को देखते हुए कहा की चुनाव के समय जो भी फ़ोर्स यहाँ रुके उनके लिए बूथों पर जरुरी सभी आवश्यक सेवा सुनिश्चित रूप से होना चाहिए। ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या बूथों पर रहने के दौरान ना हो। इसलिए सभी सम्बंधित अधिकारी यह पहले से ये देख ले की बूथों पर सभी आवश्यक सेवा ससमय उपलब्ध रहें।

कोई टिप्पणी नहीं: