ब्लॉग खोजें

विप्र फ़ाउंडेशन के प्रदेश पदाधिकारियों की हुई घोषणा, सीए जे.पी. शर्मा बने अध्यक्ष



 रामगढ़। विप्र फाउंडेशन जो एक अखिल भारतीय संस्था है तथा लगभग सभी राज्यों में स्थापित एक प्रतिष्ठित संस्था है, इसके झारखण्ड प्रान्त के पदाधिकारियों की घोषणा केंद्रीय कार्यालय, विप्र  फाउंडेशन के द्वारा की गयी ।

सीए  जे.पी. शर्मा  को झारखंड प्रांतीय अध्यक्ष,झारखंड  एवं प्रतिष्ठित  व्यवसायी श्री अजय दाधीच एवं श्री प्रदीप कुमार शर्मा (रामगढ) ,प्रदेश महामंत्री तथा श्री शशांक भारद्धाज प्रदेश कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए ।

नव निर्वाचित अध्यक्ष  सीए  जे.पी. शर्मा एवं प्रदीप कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि हम सभी मिल कर विप्र फाउंडेशन के उद्देश्य एवं सामजिक कार्यो को आगे बढ़ाएंगे।

विदित हो कि विप्र फाउंडेशन ही वह संस्था है जिसको केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना, अरुणाचल प्रदेश में बनने वाले परशुराम कुंड तीर्थस्थल, में भगवान श्री परशुराम की 54' प्रतिमा लगाने की जिम्मेवारी दी गयी है, जिसका शिलान्यास गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा किया गया था।

विप्र फाउंडेशन अपनी विभिन्न योजनाओ द्वारा समाज में विकास, शिक्षा एवं सामाजिक समरसता हेतु निरंतर कार्यरत है ।

विप्र फ़ाउंडेशन के प्रदेश पदाधिकारियों की हुई घोषणा, सीए जे.पी. शर्मा बने अध्यक्ष विप्र फ़ाउंडेशन के प्रदेश पदाधिकारियों की हुई घोषणा,  सीए  जे.पी. शर्मा बने अध्यक्ष Reviewed by PSA Live News on 6:12:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.