हरियाणा/ हिसार (राजेश सलूजा) ।
हांसी से वरिष्ठ भाजपा नेत्री, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट नेहा धवन ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के केंद्रीय मंत्री बनने पर उनसे मुलाकात कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर बधाई दी साथ ही उनकी नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी।
भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी दलों के साथ तीसरी बार सरकार बनी गई है। नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ ली। मोदी के साथ 71 सांसदों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी केंद्रीय मंत्री मंडल में महत्वपूर्ण स्थान मिलने की खुशी हरियाणा वासियों में भी है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नेहा धवन ने मनोहर लाल के निवास स्थान पर भेंट कर उन्हें शुभकामनाओं के साथ साथ श्री राम जी की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक का उनके द्वारा की पंजाबी अनुवादित पुस्तक भी भेंट की।
इस अवसर पर उनके साथ राष्ट्रीय प्लानिंग एंड स्ट्रेटजी सेल के राष्ट्रीय मेंबर विनय चौधरी, भारत न्यूज़ के एडिटर इन चीफ मोहित चौधरी जी उपस्थित रहे।
मनोहर लाल जी ने नेहा धवन की पुस्तक पर उन्हें भरपूर शुभकामनाएं एवं शुभाशीष दी।

कोई टिप्पणी नहीं: