लोहरदगा। आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भारती एवं मुख्य जिला संयोजक कवलजीत सिंह ने आज लोहरदगा प्रखंड के तिगरा ,बेजवाली ,ईटा एवं भंडरा में आकाशी ,भंडरा सहित अन्य क्षेत्रों में आजसू पार्टी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया एवं लोगों से अपील की इस बार केला छाप में वोट देकर श्रीमती नीरू शांति भगत को भारी मतों से विजयी बनावे, वहीं जनसंपर्क अभियान मे जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भारती ने कहा की स्थानीय उम्मीदवार को ही जिताना है बाहरी लोगों को जीताने से यहां की जनता को कोई लाभ नहीं होता है और यहां की जनता को प्रत्याशी के दर्शन तक नहीं होते हैं, वहीं जिला मुख्य संयोजक कवलजीत सिंह ने कहा की जनता इस बार दुष्प्रचार एवं झूठे वादों पर भरोसा नहीं कर रही है और जनता इस बार नीरू शांति भगत को भारी मतों से विजयी बनायेगी और जहां तक सरना कोड की बात है तो उसको एनडीए की केंद्र की सरकार और राज्य में बनने वाली एनडीए की सरकार ही पूरा कर सकती है, क्योंकि 1961 तक सरना कोड लागू था किंतु कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने इसे समाप्त किया ,आज वही लोग जनता के बीच जाकर सरना कोड को लेकर झूठा रोना रो रहे हैं,आज भंडरा प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष आकाश यादव के नेतृत्व में विभिन्न बूथो में जनसंपर्क अभियान किया गया एवं बूथ कमेटियों का मूल्यांकन भी किया गया, आज के जनसंपर्क अभियान में लोहरदगा जिला उपाध्यक्ष बुद्धेश्वर उरांव आजसू पार्टी के लोहरदगा प्रखंड सचिव सनाउल अंसारी महिला मोर्चा लोहरदगा प्रखंड अध्यक्ष मालती टोप्पो सचिव हेमंती देवी तिगरा पंचायत उप मुखिया सुचित्रा उरांव जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू केंद्रीय सदस्य देवेंद्र साहू भंडरा प्रखंड उपाध्यक्ष मंजूर अंसारी भंडरा प्रखंड सचिव हरि उराव रमेश उरांव सहेंद्र भगत बसंत उरांव सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे।
आजसू पार्टी ने किया जनसंपर्क अभियान
Reviewed by PSA Live News
on
7:46:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: