1602 सदस्यों में 907 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।अध्यक्ष पद में 13 मतपत्र रद्द हुए। जबकि मंत्री पद में 26 मत पत्र रद्द हुए।
रांची । मुख्य चुनाव पदाधिकारी राधेश्याम शर्मा ने चुनाव परिणाम की घोषणा की। अध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक 336 मत लाकर अशोक पुरोहित विजय हुए। मंत्री पद के लिए कृष्णा लाल शर्मा ( किशन शर्मा) सर्वाधिक मत 564 मत लाकर विजय हुए। जबकि अध्यक्ष पद के लिए दूसरे नंबर पर अरुण जोशी 330 वोट और तीसरे नंबर पर रमेश चंद्र शर्मा को 228 मत मिले । जबकि मंत्री पद में दूसरे उम्मीदवार बाल कृष्ण शर्मा को 317 मत मिले।प्रथम वोट अरुण जोशी ने दिया वही आखरी वोट 5 बजे प्रमोद सारस्वत ने अपना मत दिया।
मारवाड़ी ब्राह्मण सभा के चुनाव सत्र 2025- 27 में निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों की घोषणा मुख्य चुनाव अधिकारी राधेश्याम शर्मा ने की।
उपाध्यक्ष - गुलाब शर्मा , उप मंत्री - महेंद्र कुमार शर्मा एवं प्रदीप कुमार शर्मा , आंतरिक अंकेक्षक- अमित सारस्वत (काली), कोषाध्यक्ष -श्याम सुंदर गोवला (श्यामू )। जब कि कार्यकारिणी के 13 सदस्यों का भी निर्विरोध निर्वाचित हुए जिसमे क्रमश अनिल शर्मा (सोनू), विनय कुमार जोशी (जुग्गू),चेतन शर्मा धर्मचंद शर्मा (भोपाली),दीपक कुमार शर्मा ,कमल शर्मा (कल्लू), ललित मटोलिया, मनीष कुमार शर्मा ,नथमल शर्मा, ओम प्रकाश मटोलिया, सुनील कुमार शर्मा (मुन्ना) ,योगेश सारस्वत, कृष्णा शर्मा निर्वाचित हुए।
मुख्य चुनाव पदाधिकारी राधेश्याम भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 23 मार्च 2025 को प्रातः 10:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक मारवाड़ी ब्राह्मण सभा के सदस्यों द्वारा मारवाड़ी ब्राह्मण भवन में अध्यक्ष व मंत्री के पक्ष में वोट डाले गए।
मारवाड़ी ब्राह्मण सभा के सभी संरक्षक और आजीवन सदस्यों में महिला व पुरुष एवम युवा सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
चुनाव पूरे शांतिपूर्ण ढंग से हुआ समाज के सभी लोगों ने इसमें अपनी भूमिका निभाई उम्मीदवारों ने भी अपने वोटरों से अच्छे वातावरण में वोट मांगे ।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि आज के चुनाव में सहयोगी प्रदान किया रामगोपाल शर्मा, सुनील शर्मा, प्रभु दयाल शर्मा ,प्रमोद सारस्वत, राजेश कौशिक, दिनेश शर्मा ,सारांश शर्मा ने अपना भरपूर सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: