रांची । जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने रांची जिला में डॉग बाइट की घटना को लेकर इससे होने वालें गंभीर संक्रमण और रेबीज होने के खतरा को लेकर सिविल सर्जन सदर रांची को निर्देश देते हुए कहा हैं, की ऐसे मामलें में सभी सम्बंधित अस्पतालों में एंटी रेबीज जरूर रखें। ताकि जिला में डॉग बाइट के मामलें आने पर सम्बंधित अस्पतालों में दवा उपलब्ध रहें।
एंटी रेबीज कहाँ-कहाँ मिलेगा ?
एंटी रेबीज लेने के लिए आप सदर अस्पताल रांची, रिम्स एवं प्रखंड अस्पताल में संपर्क कर सकते हैं।
डॉग बाइट होने पर क्या करें ?
*👉🏻कुत्ते के काटने के बाद, घाव को तुरंत साफ पानी और साबुन से धोएं।*
*👉🏻घाव पर एंटीसेप्टिक क्रीम या अल्कोहल लगाएं।*
*👉🏻कुत्ते के काटने के बाद, रेबीज का टीका लगवाना बहुत जरूरी है, भले ही कुत्ता टीकाकृत हो।*
*👉🏻अगर आपको घाव के आसपास लालिमा, सूजन या दर्द महसूस हो रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।*
उपायुक्त ने सभी अस्पतालों में एंटी रेबीज रखने का दिया निर्देश
Reviewed by PSA Live News
on
9:21:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
9:21:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: