रांची, 2 मई 2025.
दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची ने शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों की प्रतिभा और मेहनत को पहचान देते हुए 30 अप्रैल से 2 मई तक तीन दिवसीय ओलंपियाड सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया। इस समारोह का उद्देश्य विभिन्न ओलंपियाड परीक्षाओं में अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 1040 छात्रों को सम्मानित करना था।
समारोह का शुभारंभ 30 अप्रैल को हुआ, जिसमें कक्षा I से IV तक के कुल 442 छात्रों को उनकी सराहनीय उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सीआरपीएफ, रांची के कमांडेंट श्री दीपक कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि डिप्टी कमांडेंट श्री मृत्युंजय कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद थे। दोनों अधिकारियों ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा और उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।
1 मई को हुए दूसरे दिन के कार्यक्रम में कक्षा V से VII तक के 256 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। वहीं समापन दिवस 2 मई को कक्षा VIII से XII तक के 342 विद्यार्थियों को उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए।
समारोह को संबोधित करते हुए डीपीएस रांची के प्राचार्य डॉ. आर.के. झा ने कहा,
“हमारे छात्रों को वैश्विक स्तर की परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करते देखना गर्व का विषय है। यह उनकी मेहनत, अभिभावकों के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन का प्रतिफल है। डीपीएस रांची एक ऐसा मंच है, जहाँ हम बच्चों को सिर्फ शिक्षा ही नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करते हैं।”
समारोह में विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पुरस्कार वितरण के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी समारोह को जीवंत बना दिया।
यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों को सम्मानित करने का एक माध्यम था, बल्कि उनके भीतर आत्मविश्वास और प्रेरणा की लौ जलाने का भी प्रयास था। DPS रांची ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि वह न सिर्फ शिक्षा, बल्कि समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं: