ब्लॉग खोजें

साक्ष्य के अभाव में लूट के आरोपी सामी खान को न्यायालय ने किया बरी, गवाहों की चुप्पी और पुलिस की लापरवाही बनी वजह

 रांची, 1 मई 2025

न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने मंगलवार को एक अहम फैसले में लूट के एक मामले में आरोपी सामी खान उर्फ बाबू खान को साक्ष्य के अभाव और पुलिस की लापरवाही के कारण बरी कर दिया। यह मामला अक्टूबर 2021 में रांची के कांके थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।

क्या था मामला?
16 अक्टूबर 2021 को महेश हेम्ब्रम नामक व्यक्ति ने कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह अपने परिवार के साथ कार से सुकुरहुट्टू से झलकाडीह जा रहे थे। रास्ते में एक पुल के पास मोटरसाइकिल सवार युवक ने उन्हें रोका और जबरन 5000 रुपये की मांग की। विरोध करने पर उक्त युवक ने हेम्ब्रम का बीएसएफ पहचान पत्र और मोबाइल फोन छीन लिया।

महेश हेम्ब्रम द्वारा बताई गई मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस ने सामी खान को गिरफ्तार किया और जांच के बाद आरोप-पत्र दायर किया।

गवाह और पुलिस की लापरवाही बनी फैसले की वजह
इस मामले में पुलिस ने सफरोज अंसारी, शाकिर और हाशिम अंसारी नामक तीन कथित चश्मदीद गवाहों को अदालत में पेश किया, लेकिन गवाही के दौरान तीनों गवाहों ने घटना की जानकारी होने से इनकार कर दिया।

इतना ही नहीं, मामले के जांच अधिकारी और शिकायतकर्ता महेश हेम्ब्रम की भी अदालत में जिरह नहीं हो सकी। पुलिस की ओर से आरोप साबित करने के लिए कोई ठोस भौतिक साक्ष्य भी पेश नहीं किया गया।

अदालत का फैसला
इन सभी तथ्यों को मद्देनज़र रखते हुए न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष लूट के आरोपों को साबित करने में पूरी तरह विफल रहा है, और आरोपी को लाभ का सिद्धांत देते हुए बरी किया जाता है।

यह मामला झारखंड में कानून व्यवस्था और जांच एजेंसियों की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़ा करता है, जहां साक्ष्य और प्रक्रिया की अनदेखी के कारण आरोपी छूट जाते हैं और पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाता।

इस फैसले ने एक बार फिर झारखंड में पुलिस अनुसंधान की गंभीर कमजोरियों को उजागर किया है, जहाँ समय पर साक्ष्य न जुटा पाना और न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली लापरवाही सामने आती रही है।

साक्ष्य के अभाव में लूट के आरोपी सामी खान को न्यायालय ने किया बरी, गवाहों की चुप्पी और पुलिस की लापरवाही बनी वजह  साक्ष्य के अभाव में लूट के आरोपी सामी खान को न्यायालय ने किया बरी, गवाहों की चुप्पी और पुलिस की लापरवाही बनी वजह Reviewed by PSA Live News on 8:58:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.