ब्लॉग खोजें

झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की कवायद तेज एसीएस अजय कुमार सिंह ने की राज्यभर के अस्पतालों की समीक्षा, 15 दिन में सभी बंद 108 एम्बुलेंस को चालू करने का निर्देश

रांची । स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी सिविल सर्जनों, अस्पतालों के उपाधीक्षकों तथा निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने अस्पतालों की वर्तमान स्थिति, उपकरणों की उपलब्धता, 108 एम्बुलेंस सेवा की बहाली, वित्तीय वर्ष 2025-26 की योजनाओं, और बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण पर विशेष जोर दिया।

15 दिनों में सभी बंद एम्बुलेंस होंगे चालू

अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि राज्य भर में जो 108 एम्बुलेंस मामूली तकनीकी खराबियों की वजह से निष्क्रिय हैं, उन्हें 15 दिनों के भीतर हर हाल में संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित पदाधिकारी प्रस्ताव तैयार करें, प्राक्कलन के अनुसार राशि की व्यवस्था करें, और एम्बुलेंस सेवा को 100 प्रतिशत कार्यशील बनाने की दिशा में तत्परता दिखाएं।

उपकरणों और अधोसंरचना की समीक्षा के निर्देश

बैठक में उन्होंने सभी अस्पतालों को निर्देशित किया कि जहां एक्स-रे मशीन उपलब्ध नहीं है, उसकी सूची एक सप्ताह में भेजी जाए। इसके साथ ही सभी संस्थानों से कहा गया कि वे मॉड्यूलर ओटी (ऑपरेशन थिएटर) की स्थापना हेतु प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजेंसीटी स्कैन और एमआरआई मशीन की उपलब्धता एवं उपयोगिता पर भी समीक्षा की गई।

जहां अस्पताल परिसर में स्थान की कमी है, वहां आईपीएच (IPHS) मानकों के अनुरूप वैकल्पिक स्थान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

सजगता और पारदर्शिता से हो योजनाओं का क्रियान्वयन

श्री अजय कुमार सिंह ने एनएचएम योजनाओं, वर्ष 2025-26 के उपवितरण, और स्वास्थ्य सेवा सुदृढ़ीकरण के लिए आवंटित राशि पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सभी सिविल सर्जनों और पदाधिकारियों को जिला सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी स्तर तक सभी भवनों में रंग-रोगन, साज-सज्जा और सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि

“सभी कार्य एक माह के भीतर पूर्ण हों और प्रत्येक कार्य का फोटोग्राफ पोर्टल पर अपलोड किया जाए। एक महीने के उपरांत इसकी पुनः समीक्षा की जाएगी।”

समग्र सुधार की दिशा में बड़ा कदम

यह बैठक स्वास्थ्य विभाग की उस गंभीरता को दर्शाती है जिसमें ग्रामीण और शहरी दोनों स्तरों पर चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ करने की कोशिश हो रही है। एसीएस ने यह स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना है और इसके लिए समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से कार्य किया जाएगा।

झारखंड में स्वास्थ्य सेवा सुधार की दिशा में यह बैठक मील का पत्थर साबित हो सकती है, जिसमें आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ आम लोगों को तत्काल लाभ पहुंचाने पर जोर दिया गया।

झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की कवायद तेज एसीएस अजय कुमार सिंह ने की राज्यभर के अस्पतालों की समीक्षा, 15 दिन में सभी बंद 108 एम्बुलेंस को चालू करने का निर्देश झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की कवायद तेज एसीएस अजय कुमार सिंह ने की राज्यभर के अस्पतालों की समीक्षा, 15 दिन में सभी बंद 108 एम्बुलेंस को चालू करने का निर्देश Reviewed by PSA Live News on 8:31:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.