ब्लॉग खोजें

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित रांची दौरे को लेकर तैयारी जोरों पर — समाहरणालय में उपायुक्त ने ली अहम बैठक

● त्रुटिरहित, गरिमामय एवं समन्वित आयोजन सुनिश्चित करने हेतु सभी विभागों को दायित्व सौंपे गए
● सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता, स्वास्थ्य, अग्निशमन से लेकर स्वागत-सत्कार तक हर पहलू पर हुई गहन समीक्षा


राँची/PSA LIVE NEWS ब्यूरो

माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के आगामी 31 जुलाई एवं 1 अगस्त 2025 को राँची में प्रस्तावित दो दिवसीय परिभ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में एक उच्चस्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसमें दौरे की तैयारियों, सुरक्षा उपायों तथा स्वागत-सत्कार की व्यवस्थाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

“राष्ट्रपति महोदया के दौरे को बनाएं ऐतिहासिक एवं अनुकरणीय” – उपायुक्त

बैठक में उपायुक्त श्री भजन्त्री ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि —

माननीय राष्ट्रपति महोदया का यह दौरा सिर्फ प्रशासनिक दायित्व नहीं, बल्कि सम्मान और गौरव का विषय है। इसे हर स्तर पर त्रुटिरहित, गरिमामय और अनुकरणीय बनाना हम सभी की सामूहिक ज़िम्मेदारी है।”

उन्होंने प्रत्येक विभाग को उनके कार्य व उत्तरदायित्व सौंपते हुए कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि कहीं भी कोई चूक न हो। साथ ही, उन्होंने विभिन्न स्थलों की भौतिक तैयारियों, समयबद्ध रिपोर्टिंग और निरंतर निगरानी पर विशेष बल दिया।

प्रस्तावित स्थलों की व्यवस्था को लेकर गहन समीक्षा

रांची शहर के जिन स्थलों पर राष्ट्रपति महोदया के कार्यक्रम संभावित हैं, वहाँ साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा, अग्निशमन तैयारी, ट्रैफिक रूट डायवर्जन, पार्किंग स्थल, शौचालय सुविधा आदि विषयों पर विभागवार समीक्षा की गई। उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि हर स्थल पर आपदा प्रबंधन से जुड़ी मूलभूत तैयारी, प्रवेश एवं निकास मार्ग की स्पष्टता, और भीड़ नियंत्रण की प्रभावी रणनीति सुनिश्चित की जाए।

पुलिस प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश

राष्ट्रपति के काफिले और कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को रूटलाइन की सुरक्षा, कार्यक्रम स्थलों की निगरानी, सशस्त्र बलों की तैनाती एवं संवेदनशील बिंदुओं पर विशेष सतर्कता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

यातायात पुलिस को भीड़ नियंत्रण, वैकल्पिक मार्ग चिन्हांकन, व VIP मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन की स्पष्ट योजना तैयार करने को कहा गया।

स्वास्थ्य, अग्निशमन एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की तैनाती अनिवार्य

सभी कार्यक्रम स्थलों पर चिकित्सकीय आपात सेवा उपलब्ध कराने हेतु सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया। फायर ब्रिगेड को पर्याप्त संसाधनों के साथ स्टैंडबाय रहने की आवश्यकता जताई गई। बिजली विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, वहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को टैंकर व शौचालय आदि की व्यवस्था करने के निर्देश मिले।

अधिकारियों को सजगता, समयबद्धता और समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री भजन्त्री ने कहा कि राष्ट्रपति महोदया का यह दौरा संपूर्ण राँची जिला प्रशासन की दक्षता और संवेदनशीलता की परीक्षा है। उन्होंने कहा —

सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सजगता, समयबद्धता और समर्पण भाव से करें। कार्यक्रम के हर पहलू की समीक्षा की जाएगी और किसी भी लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।”

बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित

इस महत्वपूर्ण बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राँची श्री चंदन कुमार सिन्हा, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) श्री राजेश्वरनाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कैलाश करमाली, सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार, जिला नजरत उपसमाहर्ता श्री सुदेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अखिलेश कुमार, योजना पदाधिकारी समेत बिजली, पेयजल, अग्निशमन, नगर विकास, स्वास्थ्य, पथ निर्माण, स्वच्छता और अन्य संबंधित विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

 राँची बना रहा है स्वागत की भव्य तैयारी

माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का यह दौरा राँचीवासियों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। प्रशासनिक मशीनरी इसकी गरिमा और सफलता सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण रूप से सक्रिय हो गई है। ज़िला प्रशासन ने इस दौरे को जन सम्मान और प्रशासनिक उत्कृष्टता के उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करने का संकल्प लिया है।


📍 रिपोर्ट: PSA LIVE NEWS | राँची ब्यूरो
🖊️ संपादन: अशोक कुमार झा, संपादक – PSA LIVE NEWS / Ranchi Dastak

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित रांची दौरे को लेकर तैयारी जोरों पर — समाहरणालय में उपायुक्त ने ली अहम बैठक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित रांची दौरे को लेकर तैयारी जोरों पर — समाहरणालय में उपायुक्त ने ली अहम बैठक Reviewed by PSA Live News on 7:21:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.