ब्लॉग खोजें

गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम में हुआ श्रद्धा और संस्कार से भरा आयोजन

गोस्वामी तुलसीदास न केवल एक कवि थे बल्कि वह युगद्रष्टा संत थे जिन्होंने राम कथा को घर-घर तक पहुंचाया: ललित पोद्दार



रांची
। श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम के सद्गुरु कृपा अपना घर आश्रम,(सत्य-प्रेम सभागार)पुंदाग में गोस्वामी तुलसीदास जयंती बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और विचारशील वातावरण में मनाई गई। यह आयोजन पीड़ित मानव सेवा के इस पावन तीर्थ स्थल पर संत कवि तुलसीदास की दिव्य स्मृति को समर्पित था, जहाँ आध्यात्मिकता और सामाजिक सेवा का अद्भुत समागम देखने को मिला। इस विशेष अवसर पर कई गण्यमान्य लोग एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। उन्होंने गोस्वामी तुलसीदास जी के जीवन, उनकी लेखनी तथा उनके द्वारा रचित रामचरितमानस की दिव्यता पर गहन विचार प्रकट किए।

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के वरीय उपाध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार ने कहा कि "गोस्वामी तुलसीदास न केवल एक कवि थे, बल्कि वह युगद्रष्टा संत थे जिन्होंने रामकथा को घर-घर तक पहुँचाया। उनकी वाणी में वेदों की गूढ़ता और लोक जीवन की सरलता का अनूठा संगम है।" उन्होंने बताया कि तुलसीदास ने अपने जीवन में अनेक संघर्षों का सामना करते हुए भी समाज को धर्म, नैतिकता और सेवा का मार्ग दिखाया।

महामंत्री विनोद कुमार जैन ने तुलसीदास के भक्ति मार्ग को आज के युग में भी अत्यंत प्रासंगिक बताते हुए कहा कि "रामचरितमानस केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की संपूर्ण पद्धति है। तुलसीदास जी ने भगवान राम के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाकर समाज को सत्य, प्रेम और कर्तव्य की दिशा दी।"

श्री माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष किशन साबू ने कहा कि गोस्वामी जी हिंदी साहित्य के महान कवि और संत थे जिनकी काव्य रचनाएं विशेष रूप से भगवान राम के प्रति उनकी गहरी भक्ति को दर्शाता है उनके प्रमुख ग्रंथों में रामचरितमानस, हनुमान चालीसा, दोहावली और कवितावली शामिल है।तुलसीदास की रचनाएं आत्मा को शुद्ध करती हैं और मन को प्रभु के चरणों की ओर आकर्षित करती हैं।

श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने कहा कि  यह दिन हमें उनके दिखाएं मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है आज जब समाज अनेक प्रकार की चुनौतियों से गुजर रहा है उन्होंने कहा कि तुलसीदास जी के विचार उनकी भक्ति और साहित्य की प्रकाश स्तंभ की भांति मार्गदर्शन करता है तथा रामचरितमानस की चौपाइयां में आज भी भारतीय संस्कृति की आत्मा बसती है।

कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष- डूंगरमल अग्रवाल, अग्रवाल सभा के सह मंत्री निर्मल बुधिया, वासुदेव भाला, नरेंद्र लखोटिया, मनोज कुमार चौधरी, सज्जन पाड़िया, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल जालान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गोस्वामी तुलसीदास का जीवन काव्य और भक्ति अनंत काल तक मानवता को राह दिखाते रहेंगे। ट्रस्ट एवं अपना घर आश्रम के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कहा कि यह आयोजन तुलसीदास जी के जीवन से प्रेरणा लेकर सेवा, भक्ति और सामाजिक चेतना के पथ पर चलने का संदेश देता रहा। उन्होंने कहा कि अभी अपना घर आश्रम में 37 दिव्यांग निराश्रितों की समुचित सेवा किया जा रहा है। आज इस अवसर पर समाजसेवी पंकज पोद्दार के सौजन्य से आश्रम में रह रहे दिव्यांग निराश्रित प्रभु जी के लिए पूरे दिन का भोजन विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ व्यवस्था किया गया है। इस अवसर पर-शिव भगवान अग्रवाल,अभय कुमार, मधु जाजोदिया, विष्णु सोनी, पवन पोद्दार, मनीष सोनी, मनीष जालान आदि उपस्थित थे।

गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम में हुआ श्रद्धा और संस्कार से भरा आयोजन गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम में हुआ श्रद्धा और संस्कार से भरा आयोजन Reviewed by PSA Live News on 11:12:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.