सेवानिवृत्त शिक्षकों को विदाई के साथ मिला सेवानिवृत्ति लाभ, मोमेंटो और शॉल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित
राँची, 31 जुलाई। जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त राँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार आज समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में पेंशन दरबार-सह-सेवानिवृत्ति विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस गरिमामय अवसर की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त श्री सौरभ भुवनिया ने की।
इस विशेष कार्यक्रम में कुल 06 शिक्षकों को मोमेंटो और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि जिले की यह अभिनव पहल है, जिसमें शिक्षकों को उनके सेवानिवृत्ति के उसी दिन सभी रिटायरमेंट लाभ प्रदान किए गए। इससे शिक्षकों में अपार संतोष और प्रसन्नता का वातावरण रहा।
सम्मानित होने वाले शिक्षक इस प्रकार हैं —
👉🏻 शकुन्तला राशि, रा.म.वि. जगन्नाथपुर, राँची-2
👉🏻 शमीम अहमद, स.शि. रा.म.वि. मसमोनो
👉🏻 कमलावती टोपनो, स.शि. रा.बुनियादी विद्यालय टेरों, बेड़ों
👉🏻 पुष्पा रानी, प्रधानाध्यापिका, रा.लक्ष्मी गजेन्द्र मध्य विद्यालय, इटकी
👉🏻 श्यामलाल मुण्डा, स.शि. उत्क.म.वि. बामनी, सिल्ली
👉🏻 कृष्णा महतो, स.शि. रा.प्रा.वि. खपचाबिडा, सिल्ली
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त श्री सौरभ भुवनिया ने कहा —
“आज का दिन इन शिक्षकों के जीवन का महत्वपूर्ण क्षण है। सेवा निवृत्ति के दिन ही रिटायरमेंट लाभ प्राप्त करना एक बड़ी उपलब्धि है। यह पहल शिक्षकों की गरिमा को और बढ़ाती है। मैं सभी शिक्षकों से आग्रह करता हूँ कि वे सेवानिवृत्ति के बाद भी खुद को व्यस्त रखें और समाज के लिए प्रेरणास्रोत बने रहें।”
उन्होंने आगे जिला शिक्षा अधीक्षक सहित पूरी टीम को इस सफल आयोजन के लिए विशेष धन्यवाद दिया और सेवानिवृत्त शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की कि उन्हें लंबी उम्र और उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त हो तथा जीवन के अगले पड़ाव में नई-नई उपलब्धियाँ हासिल हों।
इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों और अधिकारियों ने भी सेवानिवृत्त शिक्षकों के योगदान को याद किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं: