रांची। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्मित कार्यालय का शुभारंभ आगामी 27 अगस्त, बुधवार को धूमधाम के साथ किया जाएगा। सम्मेलन के महामंत्री विनोद कुमार जैन ने बताया कि यह उद्घाटन कार्यक्रम विशेष रूप से श्री गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।
उद्घाटन समारोह शाम 4 बजे, हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन परिसर में होगा। सम्मेलन का नया कार्यालय समाजसेवा और संगठनात्मक गतिविधियों का केंद्र बनेगा। उद्घाटन का शुभ कार्य सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रख्यात समाजसेवी भागचंद पोद्दार अपने करकमलों से करेंगे।
इस अवसर पर सम्मेलन के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यावसायिक जगत से जुड़े लोग और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के उपस्थित रहने की संभावना है। सम्मेलन के प्रांतीय संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि संगठन की ओर से सभी सदस्यों और समाज के प्रबुद्धजनों से अपील की गई है कि वे इस ऐतिहासिक अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आयोजन की शोभा बढ़ाएं।
मारवाड़ी सम्मेलन का मानना है कि नया कार्यालय संगठन को मजबूती देगा और सामाजिक, शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को और अधिक गति प्रदान करेगा। सम्मेलन की योजनाओं और भविष्य की गतिविधियों की रूपरेखा भी इसी नए कार्यालय से तय की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: