ब्लॉग खोजें

रांची पुलिस ने बरामद किए दो करोड़ रुपये के जाली नोट, दो तस्कर गिरफ्तार

 


रांची : राजधानी रांची पुलिस ने जाली नोट कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब दो करोड़ रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार भी किया है।

जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर की गई। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने शनिवार देर रात सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट बस स्टैंड में छापेमारी कर बस में रखे बक्से से जाली नोटों की भारी खेप बरामद की।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गुप्त सूचना मिली थी कि पटना से रांची आने वाली एक बस में बड़ी मात्रा में नकली नोट की खेप भेजी जा रही है। सूचना के आधार पर बस की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक बक्से से 500 और 2000 रुपये के नकली नोट मिले, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह बिहार और झारखंड में नकली नोटों का बड़ा नेटवर्क फैला चुका है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने का प्रयास कर रही है और अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की संभावना जताई जा रही है।

एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि नकली नोट बरामदगी का यह मामला बेहद संवेदनशील है और इससे बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार और आपराधिक गतिविधियों में नकली नोटों के इस्तेमाल की आशंका है। पुलिस ने बरामद नोटों को जब्त कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है।

रांची पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल नकली नोटों के बड़े कारोबार पर करारा प्रहार हुआ है, बल्कि आम जनता में विश्वास भी मजबूत हुआ है कि राजधानी में अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

रांची पुलिस ने बरामद किए दो करोड़ रुपये के जाली नोट, दो तस्कर गिरफ्तार रांची पुलिस ने बरामद किए दो करोड़ रुपये के जाली नोट, दो तस्कर गिरफ्तार Reviewed by PSA Live News on 4:58:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.