ब्लॉग खोजें

श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में मना श्रीकृष्ण की छठी एवं नंदोत्सव, संगीतमय नृत्य-नाटिका भजनों मे श्रोता खूब झूमे







रांची। 
श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर पुंदाग में नंदोत्सव एवं भगवान की छठी महोत्सव का भव्य आयोजन श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर नंदोत्सव एवं भगवान की छठी महोत्सव का भव्य आयोजन श्रद्धा, भक्ति एवं उल्लास के साथ किया गया। यह दिव्य आयोजन भजन,नृत्य- नाटिका, आलौकिक श्रृंगार एवं महाप्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं के लिए एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव लेकर आया। महोत्सव की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण के अलौकिक श्रृंगार दर्शन से हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने बाल गोपाल के छठी पूजन के विशेष दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। कोलकाता से पधारे कलाकारों ने संगीतमय नृत्य-नाटिका के माध्यम से- सांवरिया झंझट बड़े अपार,काला कृष्णा गोरा कृष्ण की लीला,नरसिंह अवतार की लीला, नंद उत्सव, महारास एवं जीवन प्रसंगों को अत्यंत भावपूर्ण शैली में प्रस्तुत किया। भगवान श्रीकृष्ण के नंदोत्सव को दर्शाते हुए *नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की* भजन पर जब कलाकारों ने नृत्य किया, तो सम्पूर्ण वातावरण कृष्णमय हो गया। ट्रस्ट के भजन गायक मनीष सोनी, सज्जन पाड़िया, श्री  वेद्यया, उर्मिला पाड़िया, सीता शर्मा, निर्मल जालान, श्री कृष्ण के श्री चरणों में भजनों की लड़ी लगा दी, उनके गाये भजनों में

*श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम*

*मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया*

*छोटे से बालक की लीला निराली*

श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। भजनों की मधुर स्वर लहरियों में डूबकर उपस्थित श्रद्धालु श्रीकृष्ण की भक्ति में सराबोर हो गए। छठी महोत्सव के अंतर्गत बाल गोपाल का पारंपरिक रूप से छठी पूजन किया गया, पुजारी अरविंद पांडे ने विधिवत भोग लगाया।जिसमें विशेष पूजन सामग्री, श्रीफल, पंचमेवा, और छप्पन भोग अर्पित किए गए।महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन सामूहिक महाआरती से हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्ज्वलन कर एक साथ आरती कुंज बिहारी की भावपूर्ण गायन किया। इसके पश्चात सभी को महाप्रसाद वितरित किया गया, जिसमें प्रसादी के रूप में पंचामृत, माखन-मिश्री, मेवा, एवं शुद्ध सात्विक भोजन परोसा गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को एक भक्ति,श्रद्धा और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर महापर्व के रूप में स्थापित करता है। मंदिर परिसर में गूंजती भजन-ध्वनि और श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ ने यह सिद्ध कर दिया कि आज भी श्रीकृष्ण की भक्ति लोगों के ह्रदय में जीवंत है। उक्त जानकारी देते हुए ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि इस अवसर पर-डूंगरमल अग्रवाल,राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, मनोज चौधरी, निर्मल जालान, सज्जन पाड़िया, पूरणमल सर्राफ, शिव भगवान अग्रवाल, संजय सर्राफ,

मधुसूदन जाजोदिया, विशाल जालान, नवल अग्रवाल, मनीष जालान,नंदकिशोर चौधरी,विष्णु सोनी, मनीष सोनी, पवन पोद्दार, सुनील पोद्दार, ज्ञानचंद शर्मा, विद्या देवी अग्रवाल, संतोष देवी अग्रवाल, शोभा जालान, सुनीता अग्रवाल, बड़ी संख्या मे बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष उपस्थित थे।

श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में मना श्रीकृष्ण की छठी एवं नंदोत्सव, संगीतमय नृत्य-नाटिका भजनों मे श्रोता खूब झूमे  श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में मना श्रीकृष्ण की छठी एवं नंदोत्सव, संगीतमय नृत्य-नाटिका भजनों मे श्रोता खूब झूमे Reviewed by PSA Live News on 8:09:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.