ब्लॉग खोजें

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आईआईटी-आईएसएम धनबाद के 45वें दीक्षांत समारोह में की शिरकत, संस्थान के शताब्दी वर्ष पर विशेष डाक टिकट जारी


धनबाद। 
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपनी दो दिवसीय झारखंड यात्रा के दूसरे दिन बुधवार को आईआईटी-आईएसएम धनबाद के 45वें दीक्षांत समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान की स्थापना के 100वें गौरवशाली वर्ष को चिह्नित करते हुए एक विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किया। समारोह के दौरान परिसर में उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला।

छात्रों को दी सफलता की शुभकामनाएँ
अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने आईआईटी-आईएसएम धनबाद के विद्यार्थियों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में यह संस्थान न केवल झारखंड, बल्कि पूरे हिंदुस्तान के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा, “आपके ज्ञान और नवाचार से न केवल उद्योगों को नई दिशा मिलेगी बल्कि देश के विकास की गति भी तेज होगी।”

शताब्दी वर्ष की उपलब्धियों का जिक्र
राष्ट्रपति मुर्मू ने संस्थान की सौ वर्षीय यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आईआईटी-आईएसएम ने खनन इंजीनियरिंग के क्षेत्र से शुरुआत कर आज विज्ञान, प्रौद्योगिकी और प्रबंधन के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि संस्थान आने वाले वर्षों में वैश्विक स्तर पर और बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करेगा।

विशेष डाक टिकट का अनावरण
समारोह के दौरान राष्ट्रपति ने भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी विशेष डाक टिकट का अनावरण किया। इस टिकट पर संस्थान की गौरवशाली विरासत और शताब्दी वर्ष की झलक को दर्शाया गया है। इसे देखकर उपस्थित छात्र, शिक्षक और पूर्व छात्र भावुक हो उठे।

कुलपति और प्राध्यापकों ने दी जानकारी
समारोह में संस्थान के निदेशक और प्राध्यापकों ने बताया कि इस वर्ष 2000 से अधिक विद्यार्थियों ने स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी की डिग्रियाँ प्राप्त कीं। साथ ही विभिन्न शोध परियोजनाओं और नवाचारों की जानकारी भी दी गई, जिनका सीधा लाभ खनन, ऊर्जा, पर्यावरण और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों को मिलेगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह
दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को पदक और डिग्रियाँ प्रदान की गईं। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ, जिसमें झारखंड की लोकसंस्कृति की झलक देखने को मिली।

स्थानीय लोगों में उत्साह
राष्ट्रपति के आगमन से धनबाद और आसपास के क्षेत्रों में उत्सव का माहौल रहा। स्थानीय लोगों ने कहा कि राष्ट्रपति के हाथों विशेष डाक टिकट का विमोचन झारखंड के लिए गौरव का क्षण है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आईआईटी-आईएसएम धनबाद के 45वें दीक्षांत समारोह में की शिरकत, संस्थान के शताब्दी वर्ष पर विशेष डाक टिकट जारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आईआईटी-आईएसएम धनबाद के 45वें दीक्षांत समारोह में की शिरकत, संस्थान के शताब्दी वर्ष पर विशेष डाक टिकट जारी Reviewed by PSA Live News on 5:10:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.