“पत्रकारिता के अनुभव, संघर्ष और चुनौतियाँ” विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी सह देवऋषि नारद सम्मान समारोह राँची में सम्पन्न
लोकतंत्र का अविभाज्य अंग है पत्रकारिता – कुलपति प्रो. (डॉ.) एस.पी. अग्रवाल
रिपोर्ट : डॉ. धीरज सिंह “सूर्यवंशी”
राँची : झारखण्ड की राजधानी राँची ने शनिवार को पत्रकारिता के अनुभव, संघर्ष और चुनौतियों पर एक ऐतिहासिक विमर्श का साक्षी बना। धुर्वा सेक्टर-2 स्थित पुराने विधानसभा सभागार में साधना न्यूज़, झारखण्ड प्रदेश इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय संगोष्ठी सह देवऋषि नारद सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पत्रकारिता जगत के कई दिग्गज, जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद् एवं समाजसेवी एक मंच पर जुटे और लोकतंत्र में पत्रकारिता की भूमिका, उसकी चुनौतियों एवं संभावनाओं पर गंभीर विमर्श किया।
पत्रकारिता ही लोकतंत्र की आत्मा – कुलपति
मुख्य अतिथि साईं नाथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) एस.पी. अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा –
“लोकतंत्र का अविभाज्य अंग है पत्रकारिता। कोई भी लोकतंत्र तभी सशक्त बनता है जब पत्रकार समाज के सरोकारों को शासन की चौखट तक पहुँचाने और सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पायदान तक ले जाने का कार्य करते हैं।”
उन्होंने कहा कि आदर्श पत्रकारिता समाज को सत्य और ज्ञान से जोड़ती है, और यही एक स्वस्थ, जागरूक व संवेदनशील समाज के निर्माण की नींव है।
“तथ्यहीन सूचनाएँ लोकतंत्र के लिए खतरा” – विधायक राजेश कच्छप
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खिजरी विधायक श्री राजेश कच्छप ने कहा कि वर्तमान समय में सूचनाओं का प्रवाह तीव्र है, परंतु तथ्य एवं सत्य की पुष्टि के बिना खबरों का आदान-प्रदान लोकतंत्र के लिए घातक है। उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि वे राष्ट्रसेवा की भावना से दायित्वपूर्ण पत्रकारिता करें।
“पत्रकारिता है चौथा स्तंभ” – विधायक नमन विक्सल कोंगारी
कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगारी ने कहा कि पत्रकारिता समाज और सरकार के बीच सेतु का कार्य करती है। उन्होंने स्थानीय पत्रकारिता की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि पत्रकारों को तात्कालिक घटनाओं और समस्याओं का निष्पक्ष विवरण प्रस्तुत करना चाहिए।
“दबाव और प्रलोभन से ऊपर उठकर पत्रकारिता करें” – राहुल मुर्मू
झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राहुल कुमार मुर्मू ने कहा कि पत्रकारिता भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ सदैव आवाज़ उठाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने पत्रकारों से आह्वान किया कि वे किसी भी दबाव या प्रलोभन से ऊपर उठकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें और समाज में चेतना जागृत करें।
“पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी” – रांची प्रेस क्लब
रांची प्रेस क्लब के सचिव अमरकांत सिंह ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी हैं। उन्होंने कहा कि बदलते परिदृश्य में पत्रकारों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। वहीं प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह ने पत्रकारों से जनहित के मुद्दों को हमेशा सकारात्मक ढंग से उठाने का आह्वान किया।
पत्रकारिता केवल एक पेशा नहीं, बल्कि समाज की आँख और आवाज़ - अशोक झा
“चुनौतियों के बीच पत्रकारिता अवसर भी है” – डॉ. धीरज सिंह “सूर्यवंशी”
संगोष्ठी का संचालन कर रहे प्रो. (डॉ.) धीरज सिंह “सूर्यवंशी” ने पत्रकारिता की चुनौतियों और अवसरों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाजोत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, अतः उन्हें सक्रियता और ईमानदारी के साथ दायित्व निभाना चाहिए।
सम्मान और अभिनंदन
कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, बुके एवं अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया। वहीं, पत्रकारों को भी प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
पत्रकारिता के अनुभव, संघर्ष और चुनौतियाँ" विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी सह देवऋषि नारद सम्मान समारोह कार्यक्रम में कुलपति प्रो. (डॉ.)एस पी अग्रवाल, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगारी, झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राहुल कु.मुर्मू, रांची प्रेस क्लब के सचिव अमरकांत सिंह, रांची प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह, प्रो. (डॉ.) धीरज सिंह "सूर्यवंशी", पप्पू कुमार, संजय ठठेरा, फारुख अंसारी, पिया वर्मान, वीरेंद्र पाण्डेय, सुधा दुबे, राजमणि पाण्डेय, पी एस ए लाइव के संपादक अशोक झा, कार्तिक गोस्वामी, सत्यम शुक्ला, राशिद अंसारी, प्रीतम सिंह यादव, खुर्शीद रजा, गौतम कुमार, राजेश कुमार, ज्ञानचंद आदि थे। कार्यक्रम के उपरांत सभी ने लजीज व्यंजनों का आनंद उठाया।

कोई टिप्पणी नहीं: