ब्लॉग खोजें

माननीय विधायक नवीन जायसवाल के मुख्य सचेतक बनने पर जायसवाल समाज ने जताया हर्ष, दी बधाई


रांची। 
हटिया विधायक नवीन जायसवाल को झारखण्ड भाजपा विधायक दल का मुख्य सचेतक बनाने पर जायसवाल बिज़नेस एसोसिएशन एवं अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा झारखण्ड ने बधाई दी है। 

बधाई देते हुए जायसवाल बिज़नेस एसोसिएशन के प्रभात रंजन, पारस जायसवाल एवं गोपाल भगत एवंएसोसिएशन के संरक्षक सुनील जायसवाल ने नवीन जायसाल को समाज के आराध्य राज राजेश्वर शहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान की फोटो भेंट की ।

मौके पर विधायक एवं मुख्या सचेतक नवीन जायसवाल ने सहस्त्रबाहु अर्जुन के बारे में बताते हुए कहा कि सहस्त्रबाहु अर्जुन, जिन्हें कार्तवीर्य अर्जुन भी कहा जाता है, प्राचीन भारत के एक प्रतापी राजा थे। उन्हें भगवान दत्तात्रेय से एक हजार भुजाओं का वरदान प्राप्त था, जिसके कारण उन्हें सहस्त्रबाहु कहा गया। त्रेता युग में जन्मे सहस्त्रबाहु अर्जुन को रावण से भी अधिक बलशाली माना जाता है।

अपने समय में सहस्त्रबाहु अत्यधिक शक्तिशाली तथा पराक्रमी राजा थे जिसनें तीनों लोकों के राजा रावण को भी पराजित कर दिया था और उसे अपने कारावास में बंदी बनाकर रखा था ।

अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जायसवाल  ने कहा कि नवीन जायसवाल एक कर्मठ एवं जुझारू व्यक्ति हैं ।

नवीन जायसवाल हटिया विधानसभा सीट से सबसे अधिक एवं लगातार  चार बार चुनाव जीतने वाले लोकप्रिय विधायक हैं ।

माननीय विधायक नवीन जायसवाल के मुख्य सचेतक बनने पर जायसवाल समाज ने जताया हर्ष, दी बधाई माननीय विधायक नवीन जायसवाल के मुख्य सचेतक बनने पर जायसवाल समाज ने जताया हर्ष, दी बधाई Reviewed by PSA Live News on 5:11:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.