ब्लॉग खोजें

तिरुपति अपार्टमेंट में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी


रांची।
कांके रोड स्थित तिरुपति अपार्टमेंट में श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ के आवास पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरे परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारों और पुष्पों से सजाया गया, वहीं बाल गोपाल श्रीकृष्ण का आकर्षक श्रृंगार कर उन्हें झूलन पर विराजमान किया गया।

पूजन-अर्चन के बाद भगवान को विभिन्न प्रकार के प्रसाद अर्पित किए गए, जिनमें फल, रबड़ी, धनिया व आटे की पंजीरी, बादाम, किशमिश, काजू, मिश्री, मक्खन, पंचामृत, साबूदाने की खीर, नारियल के लड्डू, पेड़ा, चॉकलेट व पंचमेवा शामिल थे। संध्या बेला में भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो उठा।

रात्रि 12 बजे शंखनाद और घंटानाद के बीच बाल गोपाल के जन्म की दिव्य घड़ी का उत्सव मनाया गया। इस दौरान लड्डू गोपाल को झूलन में झुलाया गया और उपस्थित श्रद्धालुओं ने सामूहिक आरती कर प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर संजय सर्राफ ने कहा कि “श्रीकृष्ण जन्माष्टमी केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आध्यात्मिक जागरण, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक पर्व है।”

तिरुपति अपार्टमेंट में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तिरुपति अपार्टमेंट में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी Reviewed by PSA Live News on 3:42:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.