रांची । झारखण्ड सरकार ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री शिबू सोरेन के निधन पर पूरे राज्य में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है। 84 वर्षीय शिबू सोरेन का निधन 04 अगस्त 2025 की सुबह दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में हुआ। उनके निधन की खबर से पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है।
मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) के संयुक्त सचिव अखलेश कुमार सिन्हा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, दिवंगत नेता के सम्मान में 04 अगस्त से 06 अगस्त 2025 तक राजकीय शोक मनाया जाएगा।
इस अवधि में झारखण्ड राज्य के उन सभी भवनों पर, जहाँ नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, ध्वज आधे झुके रहेंगे। साथ ही, राज्यभर में किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा।
राज्य सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि 04 और 05 अगस्त 2025 को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।
सरकार द्वारा जारी अधिसूचना की प्रतियां राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, सभी अपर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रमंडलीय आयुक्तों, उपायुक्तों, वरीय पुलिस अधीक्षकों तथा सभी विभागीय सचिवों को भेजी गई हैं। साथ ही, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग से अनुरोध किया गया है कि कार्यालय बंद रखने संबंधी आदेश तत्काल निर्गत किए जाएँ।
गौरतलब है कि शिबू सोरेन, जिन्हें पूरे झारखण्ड में ‘दिशोम गुरु’ के नाम से जाना जाता था, झारखण्ड आंदोलन के प्रणेता और आदिवासी समाज की बुलंद आवाज़ रहे। उनके निधन को झारखण्ड की राजनीति और समाज के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: