ब्लॉग खोजें

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने वीर जवानों संग मनाया रक्षाबंधन

राजपूताना राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में रक्षा सूत्र बांधकर दी शुभकामनाएं





नई दिल्ली।
 केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ आज नई दिल्ली स्थित राजपूताना राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर (RRRC) पहुंचे, जहाँ उन्होंने भारतीय सेना के वीर जवानों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया।

इस अवसर पर श्री सेठ ने जवानों को रक्षा सूत्र (राखी) बांधी और मिठाइयाँ वितरित कीं। उन्होंने कहा, “आज हमारे देश के वीर सैनिकों के कारण ही हमारा राष्ट्र सुरक्षित है। ये जवान अपने-अपने परिवारों से दूर रहकर भारत माता की सेवा में निरंतर लगे रहते हैं। हमें अपने वीर सैनिकों पर गर्व है और आज उनके बीच आकर मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।”

रक्षा राज्य मंत्री ने इस अवसर को भावनात्मक बताते हुए कहा कि रक्षाबंधन का असली अर्थ तभी पूरा होता है, जब हम देश की रक्षा में लगे इन सच्चे रक्षकों को याद करें और उनके त्याग को सम्मान दें।

कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार, वीएसएम तथा राजपूताना राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर रमन शर्मा भी मौजूद रहे।

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने वीर जवानों संग मनाया रक्षाबंधन रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने वीर जवानों संग मनाया रक्षाबंधन Reviewed by PSA Live News on 6:19:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.