सरायकेला। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल क्षेत्र में शनिवार सुबह एक भीषण रेल हादसा हुआ, जिससे मालगाड़ियों की आवाजाही घंटों बाधित रही। यह दुर्घटना आद्रा रेल मंडल के अंतर्गत चांडिल जंक्शन स्टेशन के पास हुई, जब एक मालगाड़ी पटरी से उतरकर दूसरी ट्रैक पर आ गई और विपरीत दिशा से आ रही दूसरी मालगाड़ी से टकरा गई।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, आयरन ओर (लोहे का अयस्क) लदी एक मालगाड़ी टाटानगर से पुरुलिया की ओर जा रही थी। चांडिल स्टेशन पार करने के तुरंत बाद ट्रेन के कई डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। डिरेल हुए डिब्बे बगल के ट्रैक पर जा गिरे, उसी समय विपरीत दिशा से आ रही दूसरी मालगाड़ी वहां पहुंची और अनियंत्रित रूप से इन डिब्बों से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दूसरी मालगाड़ी के भी कई डिब्बे पटरी से उतर गए और ट्रैक के दोनों ओर मलबा फैल गया। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। रेलवे की तकनीकी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और भारी क्रेन की मदद से डिब्बों को हटाने का काम चल रहा है।
अभी तक इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन रेलवे ने पुष्टि की है कि दोनों ट्रेनों के चालक दल सुरक्षित हैं। हादसे के कारण टाटानगर-पुरुलिया सेक्शन पर यात्री और मालगाड़ियों के परिचालन पर असर पड़ा है और कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे के सही कारण का पता लगाने के लिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रारंभिक आशंका है कि तकनीकी खराबी या पटरियों में दरार इसकी वजह हो सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी।
स्थानीय प्रशासन भी मौके पर मौजूद है और यात्रियों व स्थानीय लोगों को वहां से दूर रखने के लिए सुरक्षा घेरा बना दिया गया है। रेलवे ने मरम्मत कार्य में तेजी लाने और जल्द से जल्द ट्रैक बहाल करने का आश्वासन दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: