ब्लॉग खोजें

1 अक्टूबर से डाक सेवाओं में बड़े बदलाव: रजिस्टर्ड पोस्ट का हुआ स्पीड पोस्ट में विलय, नई दरें लागू


रांची/नई दिल्ली। 
भारत सरकार के संचार मंत्रालय, डाक विभाग ने डाक सेवाओं में व्यापक सुधार की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए नई अधिसूचना जारी की है। 1 अक्टूबर, 2025 से पूरे देश में रजिस्टर्ड पोस्ट सेवा का स्पीड पोस्ट में विलय कर दिया जाएगा। इसके साथ ही स्पीड पोस्ट की नई दरें भी लागू होंगी। डाक विभाग का मानना है कि इस बदलाव से आम जनता को तेज़, सुरक्षित और आधुनिक डाक सेवाओं का लाभ मिलेगा।

1. रजिस्टर्ड पोस्ट का अंत, अब केवल स्पीड पोस्ट

अब तक प्रचलित Registered Post सेवा को समाप्त कर दिया गया है। इसकी सभी सुविधाएँ अब Speed Post सेवा में समाहित होंगी। इसका सीधा अर्थ है कि किसी भी पत्र, दस्तावेज़ या पार्सल को पंजीकृत कराने के लिए अब केवल स्पीड पोस्ट ही एकमात्र माध्यम होगा।

  • पंजीकरण शुल्क मात्र ₹5/- (जीएसटी अतिरिक्त) तय किया गया है।
  • इससे डिलीवरी समय और ट्रैकिंग सुविधा और अधिक सटीक व पारदर्शी हो जाएगी।

2. स्पीड पोस्ट की नई दरें

नई दरें वज़न और दूरी के आधार पर निर्धारित की गई हैं। जीएसटी अतिरिक्त रूप से लागू होगा।

भार / दूरी स्थानीय 200 किमी तक 201–500 किमी 501–1000 किमी 1001–2000 किमी 2000 किमी से अधिक
50 ग्राम तक ₹19 ₹47 ₹47 ₹47 ₹47 ₹47
51–250 ग्राम ₹24 ₹59 ₹63 ₹68 ₹72 ₹77
251–500 ग्राम ₹28 ₹70 ₹75 ₹82 ₹86 ₹93

इस संशोधन से देशभर में दरों का ढांचा एकरूप और ग्राहकों के लिए सरल हो जाएगा।

3. ओटीपी आधारित डिलीवरी : सुरक्षा में बड़ा बदलाव

डाक विभाग ने ग्राहकों की सुरक्षा और भरोसे को ध्यान में रखते हुए OTP आधारित डिलीवरी की नई सुविधा शुरू की है।

  • प्रत्येक स्पीड पोस्ट लेख पर डिलीवरी के समय प्राप्तकर्ता को एक One Time Password (OTP) भेजा जाएगा।
  • लेख केवल OTP सत्यापन के बाद ही सुपुर्द किया जाएगा।
  • इसके लिए मात्र ₹5/- प्रति लेख का अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा।
    यह कदम डिजिटल युग में सुरक्षित डाक सेवा की दिशा में एक बड़ी पहल मानी जा रही है।

4. बीमा सुविधा केवल स्पीड पोस्ट के लिए

अब बीमा (Insurance) सुविधा केवल स्पीड पोस्ट लेखों पर उपलब्ध होगी। यानी किसी भी महत्वपूर्ण दस्तावेज़, पार्सल या सामान को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजने पर ग्राहक अतिरिक्त शुल्क देकर उसे बीमा कवर में ला सकता है। इससे मूल्यवान दस्तावेज़ और पार्सलों की सुरक्षा और मजबूत होगी।

जनसाधारण से अपील

वरिष्ठ डाक अधीक्षक, रांची डाक मंडल ने आम नागरिकों, व्यापारियों, स्टार्टअप्स, शैक्षणिक संस्थानों और सभी संगठनों से अपील की है कि वे इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए भविष्य की अपनी डाक सेवाओं की बुकिंग इन्हीं नई दरों और नियमों के अनुसार करें।

विशेषज्ञों की राय

डाक विभाग के अधिकारियों का मानना है कि यह सुधार Ease of Doing Business को बढ़ावा देगा, वहीं डिजिटल इंडिया और सुरक्षित संचार व्यवस्था के उद्देश्य को भी आगे बढ़ाएगा। ग्राहकों को अब तेज़ डिलीवरी, बेहतर ट्रैकिंग, सुरक्षित OTP आधारित सेवा और बीमा का लाभ एक ही प्लेटफॉर्म – स्पीड पोस्ट – के माध्यम से मिलेगा।

 यह बदलाव न केवल डाक सेवाओं को अधिक सरल, सुरक्षित और आधुनिक बनाएगा, बल्कि व्यवसाय जगत और आम जनता दोनों के लिए समय और लागत की बचत भी करेगा।

1 अक्टूबर से डाक सेवाओं में बड़े बदलाव: रजिस्टर्ड पोस्ट का हुआ स्पीड पोस्ट में विलय, नई दरें लागू 1 अक्टूबर से डाक सेवाओं में बड़े बदलाव: रजिस्टर्ड पोस्ट का हुआ स्पीड पोस्ट में विलय, नई दरें लागू Reviewed by PSA Live News on 1:04:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.