महिलाओं को नवरात्र पर प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा उपहार : 25 लाख नए उपभोक्ताओं को मिलेगा मुफ्त एलपीजी गैस सिलिंडर
संजय सेठ ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
रांची। नवरात्रि के पावन अवसर पर केंद्र सरकार ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 25 लाख नए उपभोक्ताओं को मुफ्त एलपीजी गैस सिलिंडर उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है। इस निर्णय को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव नारी शक्ति के सशक्तिकरण और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। ग्रामीण और गरीब तबके की महिलाएं वर्षों से धुएं से भरे चूल्हों पर खाना बनाने को मजबूर थीं, जिससे उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता था। उज्ज्वला योजना के जरिए प्रधानमंत्री ने उनके जीवन में बड़ा बदलाव लाया है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से अब तक 10 करोड़ से अधिक परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराए जा चुके हैं। रसोई में धुएं से मुक्ति मिलने से न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है बल्कि उनका जीवन स्तर भी बेहतर हुआ है। साथ ही, स्वच्छ ईंधन के उपयोग से पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान मिल रहा है।
संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का यह नया निर्णय गरीब माताओं और बहनों को सीधे लाभ पहुंचाएगा। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 25 लाख नए उपभोक्ताओं को एलपीजी सिलिंडर मिलने से करोड़ों महिलाओं का जीवन और अधिक आसान बनेगा।
उन्होंने इसे “नवरात्रि के शुभ अवसर पर महिलाओं को प्रधानमंत्री का विशेष उपहार” बताते हुए कहा कि यह कदम सरकार की महिला सशक्तिकरण और लोककल्याणकारी नीतियों की स्पष्ट झलक है।
Reviewed by PSA Live News
on
10:44:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: