ब्लॉग खोजें

श्याम मंदिर में नवरात्र पर्व की धूम, मां ब्रह्मचारिणी की पूजा और 172वां सुंदरकांड पाठ संपन्न




रांची । 
श्री श्याम मंदिर, हरमू रोड में शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर मां भगवती के ब्रह्मचारिणी स्वरूप का आह्वान श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया। मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही और सुबह-शाम आरती के दौरान वातावरण ‘जय माता दी’ और ‘जयकारा’ से गूंजता रहा।

नवरात्र महापर्व पर दुर्गा पाठ और कलश स्थापना

आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तिथि तक प्रतिदिन मंदिर के आचार्य द्वारा वैदिक विधि-विधान से दुर्गा पाठ किया जा रहा है। यजमान संजीत चौधरी व उनकी धर्मपत्नी रंजना चौधरी पूजा-अर्चना करा रहे हैं। प्रथम दिन प्रातः 6:15 बजे कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त रहा। मंडल के वरिष्ठ सदस्य श्याम सुंदर शर्मा के सानिध्य में आचार्य संग मिलकर यजमान परिवार ने मां भगवती को विराजमान कराया। पूजा-पाठ के उपरांत संजीत चौधरी व उनकी पत्नी ने प्रातःकालीन आरती संपन्न की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गोपाल मुरारका, उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया, सदस्य श्याम सुंदर शर्मा समेत अनेक भक्तजन उपस्थित थे।

172वां श्री सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ

इसी क्रम में श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा 172वां सुंदरकांड और श्री हनुमान चालीसा पाठ का भव्य आयोजन किया गया। "और मनोरथ जो कोई लावे, सोई अमित जीवन फल पावे" जैसे भजनों के स्वर और बजरंगबली के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा।

पूजा-अर्चना की जिम्मेदारी राजेश ढांढनीया ने निभाई, वहीं सुनील मोदी ने बालाजी महाराज की अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित की और केसरिया पेड़ा, गुड़, चना और फल का भोग अर्पित किया। अरुण खुटेटा ने श्रीरामचरितमानस ग्रंथ की पूजा कर पाठ वाचकों का सम्मान किया।

पाठ वाचक मनीष सारस्वत और ओम शर्मा ने अपने सहयोगियों संग ढोलक-ढपली की ताल पर संगीतमय सुंदरकांड का पाठ कराया। बीच-बीच में भजनों की प्रस्तुति ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पाठ उपरांत श्री हनुमान चालीसा, महाआरती और प्रसाद वितरण हुआ।

प्रसाद सेवा में श्रवण ढानढनिया (चना), पुष्पा देवी पोद्दार (केसरिया पेड़ा), मुकेश मित्तल (गिरिगोला) और राजेश जायसवाल (फल प्रसाद) की भूमिका रही।

इस अवसर पर अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया, अशोक लड़ियां, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, राजेश ढांढनीया, निवर्तमान महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, अरुण खूंटेटा, सुनील मोदी, हर्ष कृष्णा कुमार सहित बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल हुए।

26 सितंबर को होगा केसर चंदन तिलक श्रृंगार

खाटूधाम की परंपरा के अनुसार आगामी शुक्रवार, 26 सितंबर को श्री श्याम मंदिर में खाटू नरेश का केसर चंदन तिलक श्रृंगार किया जाएगा। मंडल अध्यक्ष गोपाल मुरारका और उपाध्यक्ष मनोज खेतान के सानिध्य में होने वाले इस विशेष श्रृंगार दर्शन का लाभ भक्तगण सायं 5:30 बजे से प्राप्त कर सकेंगे।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी मंडल के महामंत्री गौरव अग्रवाल ने दी।

श्याम मंदिर में नवरात्र पर्व की धूम, मां ब्रह्मचारिणी की पूजा और 172वां सुंदरकांड पाठ संपन्न श्याम मंदिर में नवरात्र पर्व की धूम, मां ब्रह्मचारिणी की पूजा और 172वां सुंदरकांड पाठ संपन्न Reviewed by PSA Live News on 10:37:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.