रांची। दिव्यदेशम् श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी) मंदिर में 20 सितम्बर शनिवार को खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया गया , जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर तृप्तिरूप आनंद की अनुभूति किया । इस अवसर पर भगवान् पद्मावती वल्लभ श्रीवेंकटेश्वर का प्रातः वंदन,सुप्रभातम्,मंगलाशासनम् , स्तोत्रम् एवं नित्याराधन आदि संपादन करके महाआरती और भगवान् के मुखोल्लाष के अभिप्राय से वेद ,उपनिषद और देशिक स्तोत्राणि के उत्कृष्ट ऋचाएँ एवं श्लोकों से स्तुति कीं गयी तथा सात प्रकार के अन्नों और सात प्रकार के सब्जियों के मेल से बने सुपक्व खिचड़ी महाप्रसाद ,जिसमें विभिन्न प्रकार के मशालें और प्रचुर मात्रा में घी से गमगम करते उस स्वादु खिचड़ी नैवेद्य का भोग लगाकर भक्तों में बाँटा गया । 1.330 लोंगो ने खिचड़ी महाप्रसाद ग्रहण किया ।
श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में खिचड़ी भंडारे की परंपरा वर्षों से चली आ रही है और यह आयोजन निरंतर दर्शन करने आनेवाले भक्तों के लिये एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों के साथ तृप्तिदायक एवं आत्मकल्याणकारी है।
आजके खिचड़ी महाप्रसाद : अपने पुरखों की पुण्य स्मृति में निवेदन किया । : श्री सुशील गाड़ोदिया धर्मपत्नी श्रीमती सरिता गाड़ोदिया राँची निवासी ।
श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में 897 वाॅ खिचड़ी भंडारे का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ
Reviewed by PSA Live News
on
11:00:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
11:00:00 pm
Rating:


कोई टिप्पणी नहीं: