सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बरवाला में सफाई अभियान एवं रक्तदान शिविर आयोजित
हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) : बरवाला में शनिवार को सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत स्वच्छता अभियान और विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नव ज्योति दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
स्वच्छता ही जीवनशैली : गंगवा
कार्यक्रम की शुरुआत पुराने बस अड्डे से नए बस अड्डे तक सफाई अभियान के साथ हुई। स्वयं झाड़ू लगाकर कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा पूरे देश में मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा, “स्वच्छता केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह जीवनशैली है। अगर हम अपने घर, गली और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखेंगे, तभी एक स्वस्थ समाज और प्रगतिशील राज्य का निर्माण संभव है।”
गंगवा ने नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान को केवल पखवाड़े तक सीमित न रखें, बल्कि इसे अपनी आदत और जिम्मेदारी के रूप में अपनाएं।
रक्तदान : सेवा और समर्पण की मिसाल
सफाई अभियान के बाद कैबिनेट मंत्री ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने रक्तदाताओं से मिलकर उनकी सराहना की और उन्हें मानवता का सच्चा सेवक बताया। उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान के समान है और यह सेवा एवं समर्पण की सर्वोच्च भावना का प्रतीक है।
गंगवा ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, “एक यूनिट रक्त कई जिंदगियों को बचा सकता है। इसलिए हर व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। यह न केवल समाज की जरूरत है, बल्कि यह पुण्य का कार्य भी है।”
भारी उत्साह, 100 से अधिक यूनिट रक्त संग्रहित
रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की देखरेख में 100 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। रक्तदान के बाद सभी रक्तदाताओं को जूस और फल वितरित किए गए ताकि उनका स्वास्थ्य सुरक्षित रहे।
इस अवसर पर मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
सेवा ही संगठन की आत्मा : गंगवा
अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि सेवा ही संगठन की आत्मा है और सेवा पखवाड़ा उसी सोच का सजीव उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में जागरूकता, एकता और सकारात्मकता को बढ़ावा देते हैं।
भाजपा कार्यकर्ताओं और गणमान्य लोगों की उपस्थिति
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज उर्फ मोनू संदूजा ने सभी अतिथियों, रक्तदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे ही समाजहित के कार्यक्रमों को आयोजित करने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू, सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन पवन शर्मा, नगरपालिका चेयरमैन रमेश बैटरीवाला, वाइस चेयरमेन ताराचंद नलवा, जिला महामंत्री बिजेंद्र लोहान, जिला प्रवक्ता रामफल बूरा, डॉ. देशराज प्रजापति, विपिन लोहिया, प्रवीण सैनी, पार्षद ज्योति बंसल, जिला सचिव पूजा गूंदली, मंडल कोषाध्यक्ष संदीप गोयल, अनिल भैरो, सुनील सेन सहित सैकड़ों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: