अमृतसर/नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ दो दिवसीय पंजाब दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने अमृतसर सहित भिंडीसायदा, जस्तेखाल, करेयाल, धदाल, नेपाल और मोटाल जैसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की।
श्री सेठ ने कहा कि "हरियाली से भरपूर पंजाब आज जल प्रलय की विभीषिका से जूझ रहा है। हालात बेहद चिंताजनक हैं, लेकिन केंद्र सरकार और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्राथमिकता है कि जनजीवन को तुरंत सामान्य किया जाए।"
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर केंद्र सरकार ने पंजाब के लिए 1600 करोड़ रुपए का विशेष राहत पैकेज स्वीकृत किया है। इसके साथ ही सेना के जवान राहत एवं बचाव कार्य में युद्धस्तर पर जुटे हुए हैं। सेना के जवान 24 घंटे बाढ़ प्रभावित इलाकों में भोजन, पानी, दवाइयां और आवश्यक सामग्री पहुंचा रहे हैं।
श्री सेठ ने कहा— "मुझे अपनी सेना पर गर्व है। हमारे वीर जवान विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा में जुटे हैं। पंजाब के खेतों में फिर से फसल लहराना हम सबकी प्रतिबद्धता है। पंजाब को फिर से सोना उगलने वाली धरती बनाना ही प्रधानमंत्री मोदी जी और हम सबका संकल्प है।"
दौरे के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ से बेघर हुए परिवारों को तत्काल पुनर्वास की व्यवस्था दी जाए और उनकी हर समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए।
श्री सेठ ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में भारत सरकार पूरी मजबूती के साथ पंजाब के साथ खड़ी है। सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं को भी राहत कार्यों में सक्रिय रूप से सहयोग करने की अपील की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: