मदन ज्वैलर्स बरवाला की अनोखी शुरुआत बाढ़ पीड़ितों को सहायता राशि व शिक्षकों को सम्मानित कर मनाया बच्चे प्रिंस का जन्म दिन
हरियाणा/ हिसार (राजेश सलूजा) । बरवाला चंडीगढ़ रोड पर स्थित मिजाज होटल में मदन ज्वैलर्स की डायरेक्टर मंजू सोनी एवं शिक्षक मदन सोनी के सुपुत्र का जन्मदिवस मनाया गया। इसके जन्मदिवस में एक नई पहल का शुभारंभ किया गया। उन्होंने अपने बेटे प्रिंस के जन्मदिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया । अनेकों अध्यापकों को सम्मानित किया। उन्हें उपहार भेंट किए। भोजन एवं जलपान का कार्यक्रम आयोजित किया। जिस से एक नई पहल देखने को मिली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष भाजपा हिसार डॉ आशा खेदड़, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा की पुत्रवधु पूनम गंगवा,नीतू गंगवा एवं कंचन गंगवा पहुंची। इस कार्यक्रम में शिक्षकों ने अपने अनुभव सांझा किए ताकि सभी शिक्षक नई बात सिख सके और जो उनके मन में है वो और शिक्षकों से सांझा की जा सके। कार्यक्रम की संयोजक मंजू सोनी ने बताया कि हम हर वर्ष हमारे पुत्र प्रिंस का जन्मदिवस मनाते है परंतु इस वर्ष हमने एक नई पहल की है उसका जन्मदिवस हमने शिक्षकों के पावन मार्गदर्शन में मनाया। सभी उपस्थित शिक्षकों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। सभी शिक्षकों का यहां पहुंचने पर हम हार्दिक स्वागत करते है। जिन्होंने आज हमारे कार्यक्रम में पहुंचकर इसे सफल बनाने में हमारी सहायता की। उन्होंने सभी उपस्थित शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने सभी उपस्थित शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र भी भेंट किए। उन्होंने वहां उपस्थित पत्रकारों को भी सम्मानित किया। वहा उपस्थित शिक्षकों ने बताया कि जन्मदिवस तो बहुत मनाए और देखे परंतु शिक्षकों के मार्गदर्शन में जन्मदिवस मनाया आज यह नई पहल देखने को मिली। परमात्मा प्रिंस को लंबा जीवन अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे।ये माता पिता की सेवा करे गुरुजनों का आदर करे ऐसा आशीर्वाद इसके साथ है।इस अवसर पर मंच संचालन डॉ सुदेश चहल पूनिया ने किया। क्षेत्र के सम्मानित शिक्षक सुनीता जाखड़,आशा चूघ,अर्चना भारद्वाज,मोनिका गोयल,संगीता, वर्षा,प्रतिभा, जिले सिंह,रविंद्र डीपी,रविंद्र डीआरजी,राजेश सलूजा संपादक एकता टाइम, रामलाल, जसवंत, रोहताश,सुरेश शर्मा,कृष्ण शर्मा,धनेश संस्कृत अध्यापक,विजय,नरेंद्र सहारण,प्रदीप,नरेंद्र,वीरेंद्र पूनिया,अमित सरपंच कुम्भा,बलबीर नया गांव,काशी राम,सूबे सिंह, विजय बयाना खेड़ा पीटीआई अमर पातड सहित अनेकों शिक्षक एवं गणमान्य सामाजिक जन उपस्थित रहे।
सभी ने मंजू सोनी जी की अनुठी पहल की भरी पूरी प्रशंसा की व बच्चे प्रिंस को शुभाशीष दी।
मदन ज्वैलर्स बरवाला की अनोखी शुरुआत बाढ़ पीड़ितों को सहायता राशि व शिक्षकों को सम्मानित कर मनाया बच्चे प्रिंस का जन्म दिन
Reviewed by PSA Live News
on
11:38:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: