ब्लॉग खोजें

हजारों भक्तों ने खिचड़ी महाप्रसाद ग्रहणकर तृप्ति का अनुभव किया

 



दिव्यदेशम् श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी) मंदिर में 06  सितम्बर शनिवार को भादो महीना शुक्ल पक्ष अनंत चतुर्दशी  के शुभ तिथि में आज 895 वाॅ खिचड़ी महाप्रसाद- भंडारे का आयोजन हुआ । जिसमें 1385 भक्तों ने खिचड़ी महाप्रसाद ग्रहण  किया ।  आज खिचड़ी महाप्रसाद निवेदन किया  श्री शशिभूषण सिंह धर्मपत्नी श्रीमती  वीणा सिंह राँची निवासी जबकि दिनभर का भोग निवेदन किया श्रीमती दीपशिखा राँची निवास । 


 सूचना   : भाद्रपद शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि रविवार दिनांक 7 सितंबर को खग्रास चन्द्र-ग्रहण संपूर्ण भारत में दृश्य होगा । ग्रहण का प्रारंभ रात्रि : 9:57 मिनट से एवं ग्रहण का मोक्ष रात्रि : 1:27 मिनट पर होगा  । ग्रहण के प्रारंभ समय के 9 घंटे पहले से दिन के 12:57 मिनट से सूतक शुरू हो जाएगा ।  इसलिये  मंदिर का पट् रविवार को दिन के 12 :00 बजे के उपरांत ग्रहण काल तक बंद रहेगा। पुनः 8 सितंबर सोमवार को प्रातः से मंदिर की साफ - सफाई , शुद्धि और भगवान के अभिषेक एवं पूजादि के बाद मंदिर का पट्  प्रातः  7:00 से खोल दिये जायेंगे। 


ज्ञात हो कि  ग्रहण के  सूतक काल से ही भगवान् एवं अन्य देवताओं का विग्रह ,प्रतिमा या पूजन सामग्रियों का स्पर्श नहीं करना चाहिए । बच्चे, वृद्ध और रोगी के अतिरिक्त स्वस्थ्य व्यक्ति को अन्न ,जल और भक्ष पदार्थों   का त्याग करना चाहिए।  सभी खाद्य पदार्थों में कुश अथवा तुलसी पत्र छोड़ देना चाहिए।

 जप , पाठ ,स्तुति एवं स्वाध्याय करना चाहिए  । शास्त्रों में इसके अनंत गुना फल बताएं गए हैं।

हजारों भक्तों ने खिचड़ी महाप्रसाद ग्रहणकर तृप्ति का अनुभव किया हजारों भक्तों ने खिचड़ी महाप्रसाद ग्रहणकर तृप्ति का अनुभव किया Reviewed by PSA Live News on 11:33:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.