ब्लॉग खोजें

ओ.एस.जी.यू. में मनाया गया वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे, मेयर प्रवीण पोपली रहे मुख्य अतिथि

 


हरियाणा/हिसार(राजेश सलूजा) : विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्वविद्यालय ने फार्मासिस्ट क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे लोगों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माननीय चांसलर डॉ पुनीत गोयल व प्रो चांसलर डॉ पुनम गोयल के दिशानिर्देश में हुआ। हर साल एक नयी थीम के तहत दुनिया भर में 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है। उसी के तहत इस साल विश्व फार्मासिस्ट दिवस की थीम स्वास्थ्य के बारे में सोचें, फार्मासिस्ट के बारे में सोचें है। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना के साथ हुआ। विश्वविद्यालय की प्रथा अनुसार इस बार 40 फार्मासिस्ट अतिथियों का स्वागत पौधा और सम्मान के तौर पर स्मृति चिन्ह देकर किया गया। विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ पुनीत गोयल व प्रो चांसलर डॉ पूनम गोयल ने हैल्थ क्षेत्र से जुड़े सभी को इस दिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। नए सत्र के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय से जुड़ने पर उनका स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी विद्यार्थी ऐसे व्यवसाय में प्रवेश कर रहे हैं जहां सेवा और व्यक्तिगत बलिदान बहुत जरूरी है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिसार शहर के मेयर श्री प्रवीण पोपली रहें। उन्होंने बताया कि इसी दिन अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल संघ की स्थापना की गई थी। यह दिन चिकित्सा क्षेत्र में फार्मासिस्टों के योगदान को समर्पित है। विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र में मेहनत और निष्पक्षता से कार्य करते रहे। इसी के साथ हिसार और आस पास के क्षेत्रों से आए फार्मासिस्टो को इस दिवस की बधाई दी । विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एन. पी. कौशिक, प्रति-कुलपति डॉ राजेंद्र सिंह छिल्लर ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए अपने कर्त्तवयों का निष्ठा से पालन करने की सलाह दी। कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के रिटायर्ड ड्रग इंस्पैक्टर मनमोहन तनेजा को लाईफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही नए विद्यार्थियों के लिए व्हाइट कोट समारोह का आयोजन किया गया। नए सत्र के 280 से अधिक विद्यार्थियों को सफेद कोट पहनायें गयें और चिकित्सा पेशे की नैतिकता को बनाए रखने की शपथ दिलवाई गई। बैचलर ऑफ फार्मेसी और बैचलर ऑफ हैल्थ साइंस के विद्यार्थियों ने एक नए करियर की शुरूआत की। कुलपति डॉ कौशिक एवं प्रति-कुलपति डॉ छिल्लर ने कहा कि सफेद कोट समारोह सिर्फ रस्म नहीं है बल्कि विद्यार्थियों के आगामी करियर और पेशे की जिम्मेदारियों को समझने का अवसर है। कार्यक्रम में  विशिष्ट अतिथि के रूप में जनक राज गोयल, (उप निदेशक फार्मेसी, एचएचपीएस-आई, पंचकुला) ने शिरकत कि। जिन्होने विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु अपने अनुभव सांझा किए और चिकित्सा क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए आ रहे नित नए अवसरों से अवगत कराया। फार्मेसी के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में विशेष रूचि दिखाते हुए विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी डीन व इंचार्ज मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ दीपा खन्ना, डॉ हितेश कुमार स्कूल ऑफ फार्मेसी व डॉ सुनने, हैल्स साईंस विभाग के द्वारा किया गया एवं मंच का संचालन ऐडवोकेट नीरज तनेजा ने किया।

ओ.एस.जी.यू. में मनाया गया वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे, मेयर प्रवीण पोपली रहे मुख्य अतिथि ओ.एस.जी.यू. में मनाया गया वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे, मेयर प्रवीण पोपली रहे मुख्य अतिथि Reviewed by PSA Live News on 8:34:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.