हरियाणा /हिसार (राजेश सलूजा) । इंद्र गावड़ी को फतेहाबाद मार्केट कमेटी का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इंद्र गावड़ी काफी समय से भाजपा से जुड़े हुए हैं और इस समय भाजपा के जिला उपाध्यक्ष है।
इंद्र गावड़ी के वाइस चेयरमैन बनने पर किसानों, व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों में खुशी की लहर है। सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि उनके कार्यकाल में फतेहाबाद की मंडी व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।
इंद्र गावड़ी ने वाइस चेयरमैन नियुक्त किए जाने पर पार्टी शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया और कहा, "मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाऊंगा। हमारा उद्देश्य होगा कि किसानों को अधिकतम सुविधाएं मिलें और मंडी व्यवस्था को पारदर्शी एवं आधुनिक बनाया जाए।"
इंद्र गावड़ी बने फतेहाबाद मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन
Reviewed by PSA Live News
on
8:31:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
8:31:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: