ब्लॉग खोजें

सांसद सैलजा के जन्मदिन पर जिला बार एसोसिएशन में रक्तदान शिविर

60 यूनिट रक्त एकत्रित, कांग्रेस नेताओं ने बताया त्याग की मूर्ति


हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) :
जिला बार एसोसिएशन हिसार और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) कानूनी विभाग हरियाणा राज्य के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को सांसद कुमारी सैलजा (एआईसीसी राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री) के जन्मदिवस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के स्टेट चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।बार रूम हिसार में आयोजित शिविर में अधिवक्ताओं सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और रक्तदान के प्रति विशेष उत्साह दिखाया। शिविर में कुल 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि सांसद कुमारी सैलजा त्याग, सिद्धांत और ईमानदारी की प्रतिमूर्ति हैं। वे न केवल प्रदेश का नेतृत्व करने में सक्षम हैं बल्कि मुख्यमंत्री पद के लिए भी उपयुक्त दावेदार हैं। उन्होंने कहा कि सैलजा का जन्मदिन रक्तदान शिविर लगाकर जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। रक्तदान सबसे बड़ा दान है और इससे अनगिनत जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है। खोवाल ने कहा कि सैलजा हमेशा अपने पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी दलबीर सिंह के पदचिह्नों पर चलती आई हैं। चौधरी दलबीर सिंह एक ईमानदार, सिद्धांतवादी और दलित समाज से उठकर राजनीति में पहुंचे महान नेता थे, जिन्होंने विभाजन के बाद कठिन परिस्थितियों में पढ़ाई की और रोहतक गवर्नमेंट कॉलेज से स्नातक होकर सार्वजनिक जीवन में प्रवेश किया। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में सिंचाई, पेट्रोलियम एवं रसायन, भारी उद्योग, कार्य एवं आवास, जहाजरानी एवं परिवहन जैसे कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों का कार्यभार संभाला। बाद में वे हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और एआईसीसी महासचिव भी रहे। उनकी सादगी, ईमानदारी और कठोर परिश्रम ने उन्हें देशभर में सम्मान दिलाया। खोवाल ने कहा कि कुमारी सैलजा अपने पिता को ही अपना राजनीतिक गुरु मानती हैं और उसी सादगी व निष्ठा के साथ राजनीति कर रही हैं। वे हमेशा लागलपेट और विवादों से दूर रहकर संत की भांति समाजसेवा में जुटी रहती हैं। यही कारण है कि उनके समर्थक न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश में बड़ी संख्या में हैं। सैलजा गरीबों, वंचितों और उपेक्षित वर्गों के अधिकारों की लड़ाई लड़ती रही हैं और कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करतीं। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन हिसार के प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा ने कहा कि कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट की यह पहल सराहनीय है। रक्तदान शिविर जरूरतमंदों के लिए समर्पित प्रयास है। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन केवल न्यायिक गतिविधियों तक सीमित नहीं रहती बल्कि समाजहित में भी सक्रिय योगदान देती रही है। समय-समय पर ऐसे आयोजनों के माध्यम से अधिवक्ता समुदाय ने हमेशा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई है।शिविर में कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट से जुड़े अनेक पदाधिकारी, अधिवक्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर सांसद कुमारी सैलजा के जन्मदिन पर एक दूसरे को बधाई देते हुए लड्डु भी खिलाएँ और उनके नेतृत्व को हरियाणा के लिए प्रेरणादायक बताया।इस अवसर पर पूर्व मंत्री संपत सिंह ,पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी ,एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल,बार उपप्रधान एडवोकेट विकास पुनिया ,सुनील भारद्वाज,सुनील सहदेव सोनी,एडवोकेट रतन पानूँ,एडवोकेट जेएस मल्ही,एडवोकेट महेंद्र सिंह नैन, मोहित अरोड़ा,पीसी मित्तल,जीसी वर्मा,मुकेश सैनी,सुरेंद्र सैनी ,हरिकिशन प्रभुवाला,चंद्रहंस पोली ,अनेंद्र लोरा,राजेश भनोट,एसएम आनंद,मनोज राठी ,अश्विन शर्मा,भूपेंद्र गंगवा,सुभाष बिश्नोई,विक्रम मित्तल,सत्येंद्र आदमपुर,सुरेंद्र ढुल,संतोष जून,श्वेता शर्मा,जगदीश बिश्नोई,अनिल जालंधरा,राजपाल मलिक,आशा बाल्यान ,राजबीर पुनीया,कुलदीप देशवाल,शैलेश वर्मा ,गौरव बेनीवाल,कर्णबीर ,गंगाराम,रामनिवास कुल्हाड़ियाँ,बलवंत,सूरत भोड़ीवाल,ओंएल कौशिक,सोमदत शर्मा,अशोक खोखर,विनोद गुरी,एडवोकेट बजरंग इंदल व अन्य मौजूद रहे ।

सांसद सैलजा के जन्मदिन पर जिला बार एसोसिएशन में रक्तदान शिविर सांसद सैलजा के जन्मदिन पर जिला बार एसोसिएशन में रक्तदान शिविर Reviewed by PSA Live News on 10:59:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.