2 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण, भजन संध्या में भक्तगण झूमे कृष्ण-भक्ति में
रांची। श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम, पुंदाग परिसर में रविवार को 228वां श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद भंडारा धूमधाम से आयोजित हुआ। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भव्य भजन-संध्या और महाआरती का आयोजन भी किया गया।
माता स्व. डॉ. लता मां की पुण्यतिथि पर आयोजन
आज का महाप्रसाद विशेष रूप से माता स्वर्गीय डॉ. लता मां की पुण्यतिथि पर उनके पुत्र समीर निरंजन एवं परिवार के सौजन्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12:30 बजे मंदिर के पुजारी अरविंद कुमार पांडे ने भगवान श्री राधा-कृष्ण को विधिवत भोग अर्पित कर किया। इसके बाद मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण शुरू हुआ।
भक्तों का विशाल सैलाब
अन्नपूर्णा महाप्रसाद का लाभ उठाने के लिए 2 हजार से भी अधिक श्रद्धालु मंदिर परिसर में उपस्थित हुए। वहीं, दिनभर में लगभग 5 हजार श्रद्धालुओं ने श्री राधा-कृष्ण मंदिर के दर्शन किए। रांची के अलावा झारखंड के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों भक्तों ने भी दर्शन कर इस पावन अवसर का लाभ लिया।
विशेष महाप्रसाद का वितरण
श्रद्धालुओं को परोसे गए महाप्रसाद में केसरिया खीर, पूरी-आलू-चना सब्जी, जीरा राइस, चिप्स, बिस्कुट आदि व्यंजन शामिल थे। भक्तगण प्रसाद पाकर गद्गद हो उठे और पूरे वातावरण में “राधे-राधे” तथा “जय श्रीकृष्ण” के स्वर गूंजने लगे।
भजन संध्या ने बांधा समां
शाम को आयोजित भजन संध्या में ट्रस्ट के सुप्रसिद्ध भजन गायक मनीष सोनी ने श्रीकृष्ण दरबार में मनमोहक और मधुर भजनों की प्रस्तुति दी। उनके भजनों पर भक्तगण झूम उठे और पूरा वातावरण कृष्णमय हो गया। सामूहिक रूप से आयोजित महाआरती ने कार्यक्रम को चरम पर पहुँचा दिया।
भक्तिमय रहा वातावरण
ट्रस्ट के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ रही थी। अनूठी और भव्य आभा से सजे श्री राधा-कृष्ण मंदिर को देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे।
ट्रस्ट पदाधिकारी और गणमान्य उपस्थित
इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल छावनिका, नंदकिशोर चौधरी, शिव भगवान अग्रवाल, विजय कुमार अग्रवाल, पूरणमल सर्राफ, मधुसूदन जाजोदिया, सुरेश अग्रवाल, मुंजाल जी, अंजनी अग्रवाल, विष्णु सोनी, मनीष सोनी, संजय सर्राफ, पवन पोद्दार, मुरली प्रसाद, हरीश कुमार, परमेश्वर साहू, बसंत वर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: