रांची। श्री राम लला पूजा समिति के सानिध्य में रांची जिला स्कूल के प्रांगण में दर्शन को उमड़ी भीड़।
दोपहर 2 बजे से जबरजस्त बारिश के बाद लोगो की आस्था कम नहीं हुई।
माँ के भक्त अपने परिवार में पत्नी बच्चो के संग छतरी के ही साथ पहुँचे माँ के दर्शन को।
पंडाल के मुख्य द्वार पर शेष नाग पर भगवान विष्णु विराजमान थे ।
मुख्यद्वार से प्रवेश कर गर्भ गृह में लोगो ने माता का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
अंदर का दृश्य अद्भुत अलौकिक शीश महल जैसा श्रृंगार लोगो का मनमोह रहा था।आकर्षक कलाकृति आपको कुछ देर रोक लेगी।
जैसा कि आप जानते हैं जिला स्कूल में गुजरात के भुज स्थित स्वामीनारायण मंदिर का प्रारूप बनाया गया है ।महिलाओ और पुरुषों के लिए प्रवेश अलग अलग बनाये गए है। रात्रि में लेजर लाइट के माध्यम से आठ तरह के रंगों में इस मंदिर की सुंदरता को स्वर्ग के अनुपम श्रंगार की तरह देखा जा सकता है आयोजन स्थल में छोटे मेले की स्वरूप के तहत 10 तरह के विभिन्न झूठों का भी आप लुफ्त उठा सकेंगे वहीं सपरिवार ईस्ट मित्रों के संग मां के दर्शन के उपरांत शुद्ध और स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आप आनंद उठा सकेंगे। वही पंडाल के मैदान में विष्णु भगवान के विशाल स्वरूप के आकर्षक और अद्भुत दर्शन भी आप कर सकेंगे।
अध्यक्ष अशोक चौधरी, सचिब कुणाल अजवानी, प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत ने रांची सहित पूरे झारखंड के सभी मां के भक्तों से रांची जिला स्कूल प्रांगण में आकर श्री राम लला पूजा समिति के द्वारा बनाए गए विशाल पंडाल के स्वरूप सहित मां का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया है।
समिति के लोगों ने बताया मेन रोड शहीद चौक की तरफ से भक्तों का प्रवेश जिला स्कूल मैदान के पंडाल में किया जा रहा है ।
मेला सहित स्वादिष्ट ब्यजनो की अच्छी ब्यवस्था रखी गयी है।
टेलीफोन एक्सचेंज की तरफ से श्रध्लुओ के निकलने की ब्यवस्था रखी गयी है।
निकास द्वार की तरफ से पंडाल में सभी का प्रवेश वर्जित है।
अध्यक्ष अशोक चौधरी, सचिव कुणाल अजमानी, धीरज तनेजा, रोहित अग्रवाल, प्रकाश धेलिया, प्रमोद सारस्वत, दीपक चौधरी , प्रवीण कुमार, राजू पोद्दार, अभिषेक चौधरी, अनिल चौधरी, मनीष लोधा, निर्मल जालान, बादल सिंह, रोहित पांडेय, रवीं प्रकाश टुन्ना, दिलीप सोनी ,सोनू भारद्वाज ,सुनील जायसवाल, विकास सिंह, सहित काफी संख्या में सेवा दे रहे है।
Reviewed by PSA Live News
on
11:31:00 am
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: