रांची । हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में आज श्याम प्रभु का केशर चंदन तिलक श्रृंगार किया गया। ज्ञातव्य है कि भाद्रपद की पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण के कारण श्याम बाबा का महास्नान अनुष्ठान कराया गया था। सम्पूर्ण मंदिर परिसर को ग्रहण शुद्ध होने के बाद मण्डल के सदस्यों ने मण्डल अध्यक्ष गोपाल मुरारका के दिशा निर्देश पर मंदिर परिसर की साफ सफ़ाई रात्रि समय की थी। इसके पश्चात ब्रह्ममुर्त में मंडल अध्यक्ष गोपाल मुरारका कोषाध्यक्ष मनोज खेतान श्याम सुंदर शर्मा एवं मंदिर के आचार्य ने मिलकर बाबा श्याम का महास्नान अनुष्ठान विधि विधान से सम्पन्न करवाया था। इसके बाद से ही बाबा श्यामल रूप में भक्तों को दर्शन दे रहे थे।
आज आश्विन कृष्ण पक्ष चतुर्थी पर दोपहर के बाद बाबा श्याम का तिलक श्रृंगार किया गया। नवीन पोशाक बागा सेवा कुसुम कुमारी द्वारा निवेदित की गई थी। कोलकात्ता से मंगाए गए कमल फूल मुरुगन फूल लाल गुलाब पीला गेंदा तुलसीदल रजनीगंधा की मोटी मोटी मालाओं से बाबा श्याम को सजाया गया। सर्वप्रथम केशर एवं चंदन के मिश्रण से बाबा को अद्भुत रूप में सजाकर नवीन पोशाक बागा पहनाकर रूह इत्र की मालिश कर अन्य श्रृंगार एवं आभूषण पहनाकर पंचमेवा का भोग लगाया गया। संध्या 5.30 बजे के बाद जब पट खुले तो भक्तों ने बाबा के तिलक श्रृंगार के दर्शन किए।
अमित अग्रवाल श्रीमती मनीषा अग्रवाल ने पंचमेवा का भोग लगाया एवं शनिवार को बाबा श्याम एवं सभी देवी देवताओं सहित गुरुजनों को पहनाए जाने वाले नवीन पोशाक बागा का संकल्प पूजन करवाया।
170 वा श्री श्याम भंडारा
शनिवार 13 सितंबर को 170 वे श्री श्याम भंडारे की सेवा अमित अग्रवाल मनीषा अग्रवाल के परिवार के सदस्यों द्वारा निवेदित किया जाएगा। मंडल के महामंत्री गौरव अग्रवाल ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं को श्याम भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: