हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) : पर्यावरण असंतुलन के कारण जलवायु परिवर्तन हो रहा है, जिसके गंभीर परिणाम देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में सभी को अभी से कार्य करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलकर कार्य करने होंगे। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पेड लगाने की जरूरत है।
उपायुक्त डा मुनीष नागपाल ने सेवा पखवाडा के तहत तहसील परिसर में पौधोरोपण करने के उपरांत यह बता कही। उन्होंने कहा कि बिगडते पर्यावरण संतुलन के कारण प्राकृतिक आपदाएं आ रही हैं। पूरी दुनिया में पर्यावरण संरक्षण को लेकर गंभीरता के साथ काम शुरू हो गए हैं। पर्यावरण को लेकर हमारे देश में तेजी से काम किया जा रहा है। सभी को सरकार के प्रयासों के साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। जिला के नागरिक स्वयं आगे आएं और ज्यादा से ज्यादा पेड लगाएं।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत प्रदेश में 1.86 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है। हरियाणा सरकार द्वारा प्राण वायु देवता पेंशन योजना: भी चलाई जा रही है, जिसके तहत 75 वर्ष या उससे अधिक पुराने पेड़ों के संरक्षण के रखरखाव के लिए वार्षिक 2,750 रुपये की पेंशन दी जाती है। उपायुक्त ने इस मौके पर मौजूद सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिया।
इस दौरान एसडीएम योगेश सैनी, डीपीआरओ संदीप हुड, डीआरओ राजकुमार भोरिया, रेडक्रास सचिव बलवान सिंह व नगर परिषद सचिव गोरव शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: