हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मण्डल महामंत्री पितांबर दहिया ने संयुक्त रूप से यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने जीएसटी की दरों में बदलाव करके 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की राह को और अधिक आसान और मजबूत कर दिया है केंद्र सरकार ने जीएसटी दरो में बदलाव करके आम आदमी, किसान और छोटे उद्यमियों के लिए सैकड़ो वस्तुओं को सस्ता कर दिया है अब जीएसटी की केवल दो दरें 5% और 18% होगी स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा पर लगने वाली जीएसटी खत्म कर दी गयी है छोटी कार, तिपहिया और 350 सीसी के कम क्षमता वाली बाइक पर जीएसटी कम होगा ऐसा करके उन्होंने विकास के पहिए को गति प्रदान करने का काम किया है जीएसटी की दरों में कमी करने और स्लैब बदलाव पर लिए गए निर्णय से अत्यधिक सकारात्मक परिणाम सामने निकल कर आने वाले हैं तथा इस निर्णय से सभी वर्गों को भरपूर लाभ होगा होगा पितांबर दहिया ने कहा कि जीएसटी की दरों में बदलाव से आर्थिक विकास निवेश और मांग बढ़ने से देश की अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व गति आएगी अर्थव्यवस्था के चक्र के संबंध में उन्होंने कहा कि यह चक्र होता है अगर दाम कम होंगे तो लोग ज्यादा खरीदारी करेंगे यदि खरीदारी ज्यादा होगी तो ज्यादा मांग भी बढ़ेगी, यदि ज्यादा मांग बढ़ेगी तो ज्यादा कारखाने खुलेंगे, कारखाने ज्यादा खुलेंगे तो लोगों को रोजगार मिलेगा, यदि लोगों को रोजगार मिलेगा तो वह अपनी आय से दोबारा बाजार से खरीदारी करेंगे और फिर से मांग बढ़ेगी इस प्रकार आम व्यक्ति किसान व छोटे व्यापारी की आए मैं बढ़ोतरी होगी और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
जीएसटी रिफॉर्म के ऐतिहासिक फैसले से देश के विकास को मिलेगी अत्याधिक गति : पितांबर दहिया
Reviewed by PSA Live News
on
7:48:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: