ब्लॉग खोजें

जिला स्कूल प्रांगण में खाटु श्याम संकीर्तन और डांडिया नाइट ने बांधा समां





रांची।
श्री रामलला पूजा समिति, रांची के सानिध्य में मंगलवार की शाम जिला स्कूल प्रांगण भक्ति और उत्साह से सराबोर हो उठा। शाम 7 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ खाटु वाले श्री श्याम की अलौकिक ज्योत प्रज्ज्वलित कर किया गया। ज्योत प्रज्वलन का कार्य प्रकाश धेलिया सपत्नी स्वेता धेलिया एवं कमलेश शर्मा सपत्नी चित्रा शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद संकीर्तन की शुरुआत हुई।

इस अवसर पर बाबा श्याम का भव्य, अलौकिक और पुष्पों से सजा हुआ दरबार आकर्षण का केंद्र बना रहा। कार्यक्रम में रांची के लोकप्रिय भजन गायक पवन शर्मा ने गणेश वंदना से शुरुआत कर श्याम बाबा, बालाजी, शिवजी और रानी सती दादी की भजनों की प्रस्तुतियां दीं। वहीं, कोलकाता से आए भजन सम्राट प्रकाश मिश्रा और श्रीमती श्वेता अग्रवाल ने भक्तों को भक्ति रस में डुबो दिया।

डांडिया नाइट से गुंजा पंडाल

संकीर्तन के उपरांत आयोजित डांडिया नाइट ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। रांची के वृहद गुजराती समाज की बालिकाओं ने आकर्षक प्रस्तुति दी, वहीं महिलाओं ने रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में गरबा और डांडिया से सबका मन मोह लिया। सैकड़ों महिलाओं ने हाथों में डांडिया की छड़ियों के साथ गरबा गीतों की धुन पर देर रात तक नृत्य किया।

कार्यक्रम में डीजे आकाश मक्कड़ की धुनों ने उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया। वहीं पालकी कैटरर द्वारा लगाए गए फूड स्टॉल पर लजीज व्यंजनों का श्रद्धालुओं ने आनंद लिया। कार्यक्रम के प्रायोजक पालकी कैटरर, राठौर कुल्फी और बाबा के श्रृंगार का दायित्व शुभ लाभ इवेंट ने संभाला।

गणमान्य लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। विशेष सहयोग देने वालों में कमलेश शर्मा, भवेन राठौर, प्रकाश धेलिया, दीपक चौधरी, शशिकेश, चित्रा शर्मा, प्रीति अग्रवाल, मंजू देवी, नम्रता गोयल, गुड्डी सिंह, दीपमाला शर्मा, रीत वर्मा, राधा रुंगटा, मनीष शेट्टी, गौरव विजय, आयुष पोद्दार, अनिल गोयल, रवीं प्रकाश टुन्ना, डॉ. दिलीप कुमार सोनी और शुभम घोष के नाम प्रमुख रहे।

अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी, सचिव कुणाल अजवानी और प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत ने किया।

कल होगा पंडाल का भव्य उद्घाटन

समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी और सचिव कुणाल अजवानी ने बताया कि बुधवार शाम 7 बजे श्री रामलला पूजा समिति के पंडाल का उद्घाटन किया जाएगा। इस वर्ष का पंडाल विशेष आकर्षण का केंद्र होगा क्योंकि इसे गुजरात के भुज स्थित स्वामीनारायण मंदिर के प्रारूप पर तैयार किया गया है।

समिति के प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत और सह-प्रवक्ता बादल सिंह ने श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में पंडाल में पहुंचकर मां के दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया है। श्रद्धालुओं के लिए हर प्रकार की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है ताकि वे निर्बाध रूप से दर्शन और उत्सव का आनंद ले सकें।

जिला स्कूल प्रांगण में खाटु श्याम संकीर्तन और डांडिया नाइट ने बांधा समां जिला स्कूल प्रांगण में खाटु श्याम संकीर्तन और डांडिया नाइट ने बांधा समां Reviewed by PSA Live News on 9:59:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.