सभी मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित की जाए बिजली, पानी, रैंप और अन्य न्यूनतम सुविधाएं
घाटशिला: 45–घाटशिला (अ.ज.जा.) विधानसभा क्षेत्र में आगामी उप निर्वाचन 2025 को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) श्री के. रवि कुमार ने घाटशिला अनुमंडल सभागार में वरीय पदाधिकारियों के साथ विस्तारपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता, त्रुटि रहित संचालन और मतदाताओं की सुविधा सुनिश्चित करना था।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि घाटशिला में प्रत्येक बूथ मॉडल बूथ के रूप में कार्य करेगा। मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी न्यूनतम सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, रैंप, व्हीलचेयर, वोलेंटियर एवं सहायक की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
निर्वाचन संचालन में त्रुटिहीन कार्य पर जोर
श्री के. रवि कुमार ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर जीरो एरर के साथ कार्य करना अनिवार्य है। उन्होंने पदाधिकारियों को ECI द्वारा जारी विस्तृत नियमावली, मॉड्यूल और SOPs का अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि उप निर्वाचन में वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा विशेष ध्यान देने योग्य है। 85 वर्ष से अधिक आयु वाले इच्छुक मतदाता और दिव्यांग मतदाता घर से मतदान की सुविधा ECInet ऐप या BLO के माध्यम से ले सकेंगे। वहीं जो मतदान केंद्र जाना चाहते हैं, उनके लिए वाहन, व्हीलचेयर और सहायक की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
ईवीएम में सुधार और मतदाताओं की जागरूकता
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि ईवीएम पर उम्मीदवारों के फोटो, नाम और क्रम संख्या बड़े अक्षरों में अंकित होंगे, ताकि मतदाता आसानी से पहचान सकें।
उन्होंने SWEEP कार्यक्रम के महत्व पर जोर दिया। इसका उद्देश्य मतदाताओं को शिक्षित और प्रेरित करना है। घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के कम मतदान वाले बूथों को चिन्हित कर विशेष अभियान चलाने और मतदाताओं को जागरूक करने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
समीक्षा का विस्तार
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में निम्नलिखित विषयों पर बिंदुवार समीक्षा की:
- सभी कोषांगों का गठन एवं इलेक्शन पर्सनल की ट्रेनिंग
- एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी की उपलब्धता
- वेबकास्टिंग व्यवस्था
- लॉ एंड ऑर्डर की निगरानी
- स्ट्रांग रूम और आईटी एप्लिकेशन का उपयोग
- ECInet के माध्यम से दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के मतदान की सुविधा
लॉ एंड ऑर्डर पर विशेष ध्यान
श्री के. रवि कुमार ने कहा कि चेकपोस्टों पर निगरानी कड़ाई से की जाए। घाटशिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों के आवागमन, संदिग्ध धन लेन-देन और क्रिमिनल एक्टिविटी पर सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित करें।
बैठक में उपस्थित गणमान्य लोग
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों में शामिल थे:
- आईजी ऑपरेशन झारखंड श्री माइकल राज
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्री कर्ण सत्यार्थी
- डीआईजी श्री धनंजय कुमार, डीआईजी पुलिस मुख्यालय श्री अश्विन कुमार, डीआईजी कोल्हान श्री अनुरंजन किस्पोट्टा
- एसएसपी पूर्वी सिंहभूम पीयूष पांडेय, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग
- संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार, श्री देव दास दत्ता
- घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के ईआरओ, एईआरओ, उप निर्वाचन आपदाधिकारी, जिला प्रशासन एवं निर्वाचन कार्यालय के अन्य पदाधिकारी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि मतदाताओं के साथ सहृदयपूर्ण व्यवहार सुनिश्चित किया जाए, और उनके सभी प्रकार के सहूलियत का ध्यान रखा जाए।
45–घाटशिला (अ.ज.जा.) विधानसभा उप निर्वाचन 2025 के लिए यह समीक्षा बैठक सुनिश्चित करती है कि चुनाव समानता, पारदर्शिता और सुविधा के साथ सम्पन्न होंगे। सीईओ ने सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन कार्य में कोई कमी नहीं रहने पाए और सभी मतदान केंद्र मॉडल बूथ के अनुरूप कार्य करें।
Reviewed by PSA Live News
on
11:38:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: