रांची में विकसित भारत 2047 के संकल्प के साथ स्वदेशी मैराथन का भव्य आयोजन, 25 हजार प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
रांची: विकसित भारत 2047 के संकल्प और स्वदेशी जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रांची में आज भव्य स्वदेशी मैराथन का आयोजन किया गया। रांची के मोराबादी मैदान से शुरू हुई इस 5.5 किलोमीटर लंबी मैराथन में करीब 25,000 प्रतिभागियों ने दौड़ लगाई। झारखंड के राज्यपाल श्री संतोष गंगवार ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर औपचारिक रूप से शुरू किया।
इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं रांची सांसद श्री संजय सेठ, रिटायर्ड कर्नल और भारत-पाकिस्तान युद्ध के नायक श्री वी. एन. थापर, झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव श्री मधुकांत पाठक सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
स्वदेशी संकल्प और प्रतिभागियों की भागीदारी
मैराथन से पूर्व सभी प्रतिभागियों ने स्वदेशी संकल्प पत्र भरा और आत्मनिर्भर भारत बनाने के संकल्प की शपथ ली। रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि यह मैराथन केवल दौड़ नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए स्वदेशी और विकसित भारत के संकल्प का प्रचार और मजबूत स्तंभ है।
मैराथन का मार्ग मोराबादी मैदान से निकलकर शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरा। रास्ते में दर्जनों स्थानों पर सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों ने प्रतिभागियों का स्वागत पुष्प वर्षा और अभिनंदन के माध्यम से किया।
शैक्षिक और सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी
मैराथन में कुल 33 स्कूल, 10 कॉलेज, 4 विश्वविद्यालय, 7 निजी संस्थानों के विद्यार्थी, 22 सामाजिक संगठन, 11 धार्मिक संगठन, 9 स्वयंसेवी संस्थाएं, भाजपा कार्यकर्ता, भूतपूर्व सैनिक, एनसीसी कैडेट्स, भारतीय खेल प्राधिकरण, झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन, और विभिन्न राज्यस्तरीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर सरायकेला खरसावां और सिल्ली से आए कलाकारों ने छऊ और पाईका नृत्य की प्रस्तुतियां दीं, जिसने प्रतिभागियों और दर्शकों का मन मोह लिया।
स्वास्थ्य और प्रसाधन सुविधाएं
मैराथन के दौरान मोराबादी मैदान में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया। हजारों प्रतिभागियों और दर्शकों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। मैराथन में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए।
राज्यपाल और गणमान्य व्यक्तियों के विचार
राज्यपाल श्री संतोष गंगवार ने कहा कि यह मैराथन प्रधानमंत्री के स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने वाला कार्यक्रम है। उन्होंने युवाओं की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि रांचीवासी हर कदम पर विकसित भारत और स्वदेशी के संकल्प को पूर्ण करने के लिए तैयार हैं।
रिटायर्ड कर्नल वी. एन. थापर ने कहा कि सेना देश की सुरक्षा करती है, और नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वे देश को आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने में योगदान दें। उन्होंने रांचीवासियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी को सराहा।
प्रतिभागियों के उद्धरण और आयोजकों की भूमिका
रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने कहा, “यह मैराथन केवल दौड़ नहीं है, बल्कि स्वदेशी के विचार का प्रवाह है। आज रांचीवासियों ने जो दृढ़ संकल्प दिखाया है, वह विकसित भारत 2047 के संकल्प को पूरा करने में सहायक होगा।”
पूर्व राज्यसभा सांसद श्री महेश पोद्दार, समाजसेवी सुश्री आरती कुजूर, डीएवी के प्राचार्य श्री बिपिन राय, माहेश्वरी महासभा अध्यक्ष श्री मुकेश काबरा, मेरा युवा भारत के गौरव अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
विशेष आकर्षण
- स्वदेशी संकल्प पत्र भरना
- प्रशस्ति पत्र वितरण
- सांस्कृतिक प्रस्तुतियां (छऊ नृत्य, पाईका नृत्य)
- स्वास्थ्य जांच शिविर
रांची की जनता ने आज यह संदेश दिया कि वे स्वदेशी के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री के आह्वान पर रांचीवासियों ने अपने कदम आगे बढ़ाए और विकसित भारत 2047 के सपनों को साकार करने में योगदान देने का संकल्प लिया।
Reviewed by PSA Live News
on
11:22:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: