ब्लॉग खोजें

बरवाला में 50 करोड़ की सीवेज ट्रीटमेंट परियोजना का शिलान्यास — बरवाला बनेगा स्वच्छता और विकास का मॉडल शहर



हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा):
बरवाला शहर के विकास और स्वच्छता को नई दिशा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली अत्याधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट परियोजना का शिलान्यास किया। यह परियोजना बरवाला शहर की बढ़ती जनसंख्या, शहरी विस्तार और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है।

इस परियोजना के तहत 4.00 एमएलडी और 5.50 एमएलडी क्षमता वाले दो अतिरिक्त सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) स्थापित किए जाएंगे। इस प्रणाली से बरवाला की सीवरेज व्यवस्था को अत्याधुनिक और पर्यावरणीय दृष्टि से सुरक्षित बनाया जाएगा।

मल शोधन से प्राप्त अपशिष्ट जल को 560 एमएम ओडी एचडीपीई राइजिंग मेन पाइपलाइन के माध्यम से घिराय गांव के पास स्थित नाले में वैज्ञानिक तरीके से निपटाया जाएगा। इससे न केवल शहर में जल प्रदूषण में भारी कमी आएगी, बल्कि भूमिगत जलस्तर की रक्षा और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में भी मदद मिलेगी। Ko

स्वच्छ और स्वस्थ बरवाला की दिशा में ऐतिहासिक पहल

मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि “बरवाला शहर अब स्वच्छता और पर्यावरण के क्षेत्र में एक मॉडल शहर के रूप में विकसित होगा। इस परियोजना से शहर की सीवरेज समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा।”

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार जनस्वास्थ्य, स्वच्छता और शहरी विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। “हरियाणा सरकार का उद्देश्य केवल योजनाओं का निर्माण नहीं, बल्कि उन्हें जनहित में पूरी गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ लागू करना है,” उन्होंने जोड़ा।

स्वच्छ भारत मिशन को नई गति देगा बरवाला

मंत्री गंगवा ने कहा कि बरवाला की यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को नई गति देगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा परियोजना को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए, ताकि नागरिकों को शीघ्र लाभ मिल सके।

उन्होंने नागरिकों से भी आह्वान किया कि वे स्वच्छता को केवल सरकारी पहल न मानें, बल्कि इसे “जन आंदोलन” के रूप में अपनाएं। उन्होंने कहा — “शहर को स्वच्छ बनाए रखना प्रशासन की जिम्मेदारी के साथ-साथ हर नागरिक का कर्तव्य भी है। जब तक जनता की सहभागिता नहीं होगी, कोई भी योजना स्थायी सफलता प्राप्त नहीं कर सकती।”

प्रदूषण नियंत्रण और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर

इस परियोजना से बरवाला के शहरी क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण, स्वच्छ जल निकासी और पर्यावरणीय सुधार की दिशा में एक नया मानक स्थापित होगा। आधुनिक तकनीक पर आधारित यह संयंत्र हरियाणा के अन्य नगरों के लिए भी मॉडल प्रोजेक्ट का कार्य करेगा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से —
जन स्वास्थ्य विभाग के चीफ इंजीनियर टी.आर. पंवार, एसई विकास सिंगरोहा, तहसीलदार रामनिवास भादू, रामचंद्र गंगवा, हिसार द्वितीय ब्लॉक समिति के चेयरमैन अजय गावड़, नगरपालिका चेयरमैन रमेश बैटरीवाला, वाइस चेयरमैन ताराचंद नलवा, चेयरमैन मार्केट कमेटी प्रवीण सैनी, पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू, देवेन्द्र शर्मा, महेश शर्मा, रामकेश बंसल, पवन शर्मा, सुरेश गोयल, रोशन घणघस, सरपंच प्रतिनिधि रोहताश दुग्गल, विजय सिंह, राजेंद्र श्योराण, अशोक मित्तल, और पंकज बादल सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

कार्यक्रम के अंत में मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि बरवाला की यह परियोजना आने वाले वर्षों में शहर को न केवल स्वच्छता की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाएगी, बल्कि यह हरियाणा के पर्यावरण-संवेदनशील विकास मॉडल का प्रतीक भी बनेगी।

बरवाला में 50 करोड़ की सीवेज ट्रीटमेंट परियोजना का शिलान्यास — बरवाला बनेगा स्वच्छता और विकास का मॉडल शहर बरवाला में 50 करोड़ की सीवेज ट्रीटमेंट परियोजना का शिलान्यास — बरवाला बनेगा स्वच्छता और विकास का मॉडल शहर Reviewed by PSA Live News on 11:03:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.