ब्लॉग खोजें

अखिल भारतीय सेवा संघ शाखा बरवाला द्वारा जरूरतमंदों को वितरित किए गए सहायक उपकरण, मंत्री रणबीर गंगवा रहे मुख्य अतिथि


हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा):
समाजसेवा और मानवता के प्रति समर्पण का सुंदर उदाहरण पेश करते हुए अखिल भारतीय सेवा संघ शाखा बरवाला ने रविवार को एक भव्य दायित्व ग्रहण एवं परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर जरूरतमंद एवं दिव्यांग व्यक्तियों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। समारोह में हरियाणा के लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रांतीय संरक्षक महेंद्र सेतिया ने की, जबकि मंच संचालन शाखा बरवाला के प्रधान एवं पूर्व पार्षद प्रतिनिधि विक्की रहेजा ने किया। समारोह का वातावरण अत्यंत उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायी रहा।

मंत्री रणबीर गंगवा ने अपने संबोधन में कहा कि “अखिल भारतीय सेवा संघ समाज और राष्ट्र के निर्माण में सेवा, समर्पण और एकता की भावना के साथ लगातार कार्य कर रहा है। ऐसे संगठनों के प्रयास समाज में नई ऊर्जा और सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं।” उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों की सहायता करना वास्तविक मानव सेवा का श्रेष्ठ उदाहरण है।

उन्होंने इस अवसर पर संस्था को दो लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की, ताकि संगठन अपने सामाजिक कार्यों को और अधिक सशक्तता से आगे बढ़ा सके। गंगवा ने कहा कि हर व्यक्ति को समाज के प्रति अपना दायित्व समझना चाहिए और अपने-अपने स्तर पर जनहित के कार्यों में योगदान देना चाहिए।

समारोह में जरूरतमंदों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण जैसे—व्हीलचेयर, बैसाखियाँ, हियरिंग एड, तथा अन्य सहायक सामग्री प्रदान की गई। उपकरण पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर मुस्कान झलक उठी।

मुख्य अतिथि रणबीर गंगवा का स्वागत संघ के पदाधिकारियों द्वारा लोई ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन रमेश बैटरीवाला, उपाध्यक्ष तारा चंद नलवा, पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू, मंडल प्रधान मोनू संदूजा, राहुल चोपड़ा, विनोद धवन, प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र सपरा, सचिव संजीव भाटिया, कोषाध्यक्ष महेश कक्कड़, प्रांतीय संरक्षक पवन मलिक, हरीश सरदाना, के.के. आर्य, रिटायर्ड प्रिंसिपल ओ.पी. वधवा, संजय संदूजा, देवराज असीजा, आशा चुघ, नीलम सलूजा, पूर्व पार्षद कविता रहेजा, राजेश आनंद, तथा राजेश सलूजा सहित अनेक विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में प्रधान विक्की रहेजा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संघ समाजसेवा की अपनी परंपरा को आगे भी निरंतर जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि संगठन का लक्ष्य हर उस व्यक्ति तक मदद पहुँचाना है, जो किसी भी कारणवश समाज की मुख्यधारा से पीछे रह गया है।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने अखिल भारतीय सेवा संघ के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सेवा, समर्पण और मानवता की भावना को और अधिक सशक्त बनाते हैं।

अखिल भारतीय सेवा संघ शाखा बरवाला द्वारा जरूरतमंदों को वितरित किए गए सहायक उपकरण, मंत्री रणबीर गंगवा रहे मुख्य अतिथि अखिल भारतीय सेवा संघ शाखा बरवाला द्वारा जरूरतमंदों को वितरित किए गए सहायक उपकरण, मंत्री रणबीर गंगवा रहे मुख्य अतिथि Reviewed by PSA Live News on 10:57:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.