80 हज़ार रुपये के बकाये को लेकर युवती की हत्या — सदर थाना क्षेत्र के PHED पहाड़ कांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार
राँची। सदर थाना क्षेत्र के PHED पहाड़, फुचका टोली से बरामद एक अज्ञात युवती के शव मिलने के मामले का राँची पुलिस ने खुलासा कर लिया है। यह मामला 29 सितंबर को सामने आया था, जब पहाड़ी इलाके में युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, मोबाइल डेटा विश्लेषण और एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि महज़ 80 हज़ार रुपये के बकाये को लेकर इस जघन्य हत्या को अंजाम दिया गया था।
विशेष टीम ने किया खुलासा
रविवार शाम सिटी एसपी पारस राणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर इस मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी। इस टीम में सदर थाना प्रभारी, तकनीकी शाखा और फॉरेंसिक टीम (FSL) के अधिकारी शामिल थे। टीम ने बारीकी से मोबाइल सर्विलांस और डिजिटल साक्ष्यों का अध्ययन किया, जिसके बाद मृतका की पहचान तनुश्री नायक, निवासी ओरमांझी थाना क्षेत्र, के रूप में की गई। वह श्रवण नायक की पुत्री बताई जाती है।
मुख्य आरोपी निकला जयपाल सिंह
पुलिस जांच में सामने आया कि तनुश्री का 80 हजार रुपये जयपाल सिंह नामक व्यक्ति पर बकाया था। जयपाल सिंह लोहरदगा निवासी है और राँची में अस्थायी रूप से रह रहा था। वह इस पैसे को लौटाना नहीं चाहता था।
जब मृतका ने बार-बार अपने रुपये की मांग की तो आरोपी ने एक षड्यंत्र के तहत उसे PHED पहाड़ पर बुलाया।
फोन पे से वसूले 50 हजार, फिर की हत्या
तनुश्री जब तय जगह पर पहुँची तो जयपाल सिंह ने अपने दो बेटों — धीरज कुमार सिंह और करण कुमार सिंह — के साथ मिलकर उसे फँसा लिया। तीनों ने उसके मोबाइल फोन से ‘फोन पे’ के ज़रिए 50 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए।
इसके बाद आरोपियों ने तनुश्री की निर्मम हत्या कर शव को पहाड़ पर फेंक दिया ताकि पहचान न हो सके। शव की हालत देखकर पुलिस को प्रारंभ में मामला हत्या का ही लगा था, जिसके बाद छानबीन तेज़ की गई।
तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज़
पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और बैंक ट्रांजैक्शन डिटेल्स के आधार पर आरोपियों तक पहुँचने में सफलता हासिल की। इसके साथ ही FSL टीम द्वारा एकत्रित साक्ष्यों ने पूरे केस को मजबूत बना दिया।
तीनों आरोपियों ने गिरफ्तारी के बाद अपराध स्वीकार कर लिया है।
तीनों आरोपी गिरफ्तार
- जयपाल सिंह — मुख्य साजिशकर्ता एवं हत्या का आरोपी
- धीरज कुमार सिंह — जयपाल का पुत्र, हत्या में सहयोगी
- करण कुमार सिंह — जयपाल का दूसरा पुत्र, हत्या में प्रत्यक्ष रूप से शामिल
तीनों को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की, जिसके दौरान उन्होंने पूरे घटनाक्रम की स्वीकारोक्ति की है।
पुलिस का बयान
सिटी एसपी पारस राणा ने कहा,
“यह मामला आर्थिक विवाद से जुड़ा हुआ था। मृतका ने बार-बार अपने रुपये की मांग की, जिससे आरोपी तनाव में था। रुपये लौटाने से बचने के लिए उसने सुनियोजित तरीके से हत्या की साजिश रची। तकनीकी विश्लेषण और एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर हम अपराधियों तक पहुँचे हैं। तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।”
समाज को झकझोर देने वाला मामला
राँची जैसे शांत शहर में इस तरह की हत्या ने मानव संवेदनाओं को झकझोर दिया है। एक युवती को उसके अपने पैसे की मांग करना इतना भारी पड़ गया कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। पुलिस अब इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है और घटनास्थल से एकत्रित डिजिटल साक्ष्य को अदालत में पेश किया जाएगा।
Reviewed by PSA Live News
on
10:58:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: