ब्लॉग खोजें

आदि शक्ति श्री जीण माता का 16वाँ वार्षिकोत्सव प्रारंभ, भव्य शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा और आस्था का सैलाब





राँची।
आदि शक्ति श्री जीण माता प्रचार समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय 16वाँ वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम और धार्मिक उल्लास के साथ प्रारंभ हुआ। शुभारंभ अवसर पर शहर के विभिन्न हिस्सों से पहुँचे श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया।

शनिवार को अपराह्न 1 बजे अपर बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर से भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा लक्ष्मी नारायण मंदिर से निकलकर वंशीधर अडुकिया लेन, बड़ा लाल स्ट्रीट, राँची एक्सप्रेस गली, साबू रिक्शा चौक, जैन मंदिर परिसर, सरस्वती मार्केट, शहीद चौक, गांधी चौक, मारवाड़ी टोला, चुरूवाला रोड, कार्टसराय रोड, शनि मंदिर व हरमू रोड होते हुए वार्षिकोत्सव स्थल मारवाड़ी भवन पहुँची।

शोभायात्रा में 501 महिलाएं, पुरुष, युवा और युवतियाँ पारंपरिक वेशभूषा में जीण माता के निशान के साथ शामिल हुईं। रास्ते भर श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए माता के जयकारे लगा रहे थे। ढोल, नगाड़े और बैंड की धुनों के साथ सजे-धजे रथ, आकर्षक झांकियाँ और कलश यात्रा शोभा यात्रा का विशेष आकर्षण रहे।

जीण धाम से पधारे प्रख्यात भजन गायक आनंद पाराशर तथा वर्धा से आईं भजन गायिका सुश्री रिंकू चौबे ने भक्ति-संगीतमय प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। उनके द्वारा प्रस्तुत भजनों की गंगा पर भक्तों ने जमकर तालियाँ बजाईं और नृत्य कर अपनी आस्था व्यक्त की।

यात्रा मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत

शोभायात्रा में शामिल जीण निशानों का कई सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। माहेश्वरी सभा, ब्राह्मण सभा, अग्रवाल युवा मंच, राँची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, जीण माता सेवा संघ, जीण माता मंदिर प्रचार समिति सहित विभिन्न संस्थाओं एवं श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का अभिनंदन किया।

राहुल सिंघानिया, विनायका एजेंसीज, महावीर शर्मा, बजाज हार्डवेयर, चिरंजीलाल बजाज समेत अनेक प्रतिष्ठानों ने भी श्रद्धालुओं का स्वागत कर प्रसाद व पेयजल की व्यवस्था की।

कार्यक्रम संचालन और व्यवस्था

शोभायात्रा का सफल संचालन श्री विष्णु सेन तथा संस्था के अन्य सदस्यों द्वारा किया गया। पूरे मार्ग में सुरक्षा, चिकित्सा तथा व्यवस्था की विशेष देखरेख की गई, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

वार्षिकोत्सव की तैयारी में समिति सक्रिय

आदि शक्ति श्री जीण माता प्रचार समिति के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री विजय पालड़ीवाल, सचिव श्री नारायण विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष श्री बजरंग सोमानी, सह सचिव श्री प्रदीप शर्मा सहित संदीप, अजय, विनय, गौरव, विशाल, आनंद, विनोद, मनोज, रमेश, शिव, मोहित तथा महिला सदस्य — सुनीता, कविता, रीता, संगीता, ऊषा, निधि, सविता, शीतल, सुधा, नेहा, प्रिया आदि— वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।

 शाम में भजन संध्या और आरती, कल मुख्य प्रसाद वितरण

वार्षिकोत्सव के तहत शाम को भव्य भजन संध्या, महाआरती तथा धार्मिक प्रवचन का आयोजन हुआ। दूसरे दिन हवन-पूजन, सामूहिक आरती के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

श्रद्धालुओं में उत्साह स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है और शहर का धार्मिक माहौल पूरी तरह जीण माता की जयकारों से गुंजायमान है।

आदि शक्ति श्री जीण माता का 16वाँ वार्षिकोत्सव प्रारंभ, भव्य शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा और आस्था का सैलाब आदि शक्ति श्री जीण माता का 16वाँ वार्षिकोत्सव प्रारंभ,  भव्य शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा और आस्था का सैलाब Reviewed by PSA Live News on 7:32:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.