खिलाड़ियों के लिए सरकार ने चलाई अनेक योजनाएं : रामेश्वर भाटीवाल
खेल नीति के तहत अनेक खिलाड़ियों को मिला रोजगार : असीजा
हरियाणा हिसार( राजेश सलूजा) । जिला साइक्लिंग संघ हिसार द्वारा जिला रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रभुवाला में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा बरवाला के मंडल मीडिया प्रभारी राजेश सलूजा एवं पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ भाजपा उकलाना के अध्यक्ष रामेश्वर भाटीवाल ने संयुक्त रूप से किया।
राजेश सलूजा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चला रही है, जिनके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। आज हरियाणा के खिलाड़ी न केवल देश में बल्कि विश्व पटल पर भी अपना परचम लहरा रहे हैं।
पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष रामेश्वर भाटीवाल ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर कार्यरत है। छात्रवृत्ति, रोजगार एवं प्रशिक्षण जैसी अनेक योजनाएं सरकार की खेल नीति का हिस्सा हैं, जिनसे खिलाड़ियों को लाभ मिल रहा है।
जिला साइक्लिंग संघ के महासचिव जगदीश असीजा ने बताया कि अनुशासन और परिश्रम ही खिलाड़ी की असली पहचान है। साइक्लिंग के कई खिलाड़ी आज राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों के चलते अनेक खिलाड़ियों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं।
प्रतियोगिता के अंडर-14 वर्ग में मुगलपुरा के तनुज ने स्वर्ण पदक, पुनीत ने रजत पदक, और मनजीत ने कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
जिले भर से अनेक खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर साइक्लिंग प्रशिक्षक हैप्पी असीजा, दिनेश कुमार सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
Reviewed by PSA Live News
on
9:01:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: